whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Petrol Diesel Price Today: गिर गए दाम! जानें कहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?

Petrol Diesel Price Today 27 May 2024: देश भर में आज यानी 27 मई, सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी हो चुकी है। ऐसे में देश के किस शहर में ईंधन के दाम और ज्यादा हुए हैं? आइए पेट्रोल और डीजल के रेट के माध्यम से जानते हैं। 
08:17 AM May 27, 2024 IST | Simran Singh
petrol diesel price today  गिर गए दाम  जानें कहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
पेट्रोल और डीजल की कीमत

Petrol Diesel Price Today 27 May 2024: हर दिन की तरह आज यानी 27 मई, सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी हो चुकी है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों के अलावा अन्य शहरों में ईंधन के रेट में कितना बदलाव हुआ है? कहां पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हुई है? आपके शहर में कितने रुपये लीटर के साथ ईंधन मिल रहा है? आइए जानते हैं।

यहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत  94.66 रुपये की जगह 95.66 रुपये और डीजल की कीमत 87.76 रुपये है। मेरठ में आज पेट्रोल की कीमत 94.34 रुपये की जगह 94.43 रुपये हैं, तो वहीं डीजल की कीमत 87.38 रुपये की जगह 87.49 रुपये है। जयपुर में आज पेट्रोल के दाम 104.85 रुपये की जगह 104.88 रुपये और डीजल के दाम 90.32 रुपये की जगह 90.36 रुपये हैं।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.88 रुपये की जगह 100.75 रुपये हो गई है। डीजल की कीमत 92.47 रुपये की जगह 92.34 रुपये हो गई है।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत?

  1. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  2. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
  3. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
  4. चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें- 1 जून से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानें- आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?

क्या है आपके शहर में ईंधन के नए दाम?

शहरपेट्रोल के रेटडीजल के रेट
नोएडा 95.66 रुपये87.76 रुपये
गुड़गांव94.90 रुपये87.76 रुपये
लखनऊ94.56 रुपये87.66 रुपये
कानपुर94.50 रुपये88.86 रुपये
प्रयागराज95.28 रुपये88.45 रुपये
आगरा94.47 रुपये87.53 रुपये
वाराणसी95.07 रुपये87.76 रुपये
मथुरा94.41 रुपये87.19 रुपये
मेरठ94.43 रुपये87.49 रुपये
गाजियाबाद94.65 रुपये87.75 रुपये
गोरखपुर94.97 रुपये88.13 रुपये
पटना106.06 रुपये92.87 रुपये
जयपुर104.88 रुपये90.36 रुपये
हैदराबाद107.41 रुपये95.65 रुपये
बेंगलुरु99.84 रुपये85.93 रुपये
भुवनेश्वर101.06 रुपये92.64 रुपये
चंडीगढ़94.64 रुपये82.40 रुपये

कैसे चेक करें ईंधन के नए रेट?

SMS के जरिए आप पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको तेल कंपनियों को मैसेज करना होगा। इंडियन ऑयल के 9224992249 नंबर पर RSP व अपने शहर का कोड SMS करें। बीपीसीएल के 9223112222 नंबर पर RSP और शहर का कोड SMS करें। एचपीसीएल के 9222201122 नंबर पर HPPrice व शहर का कोड SMS करें।

ये भी पढ़ें- यहां होता है चांदी का ज्यादा इस्तेमाल; 5 बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो