होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Petrol Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिलेगा? देखें नई रेट लिस्ट

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की आज की कीमतें जारी हो गई हैं। घर से निकलने से पहले रेट लिस्ट जरूर देख लें। हालांकि तेल की कीमतों में कल के मुकाबले मामूली-सा उतार चढ़ाव है, लेकिन रेट लिस्ट पता हो तो पेट्रोल पंप वाले कारिंदे किसी तरह की ठगी नहीं कर पाएंगे।
10:43 AM Mar 03, 2024 IST | Khushbu Goyal
देश में आज फिर पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी हुई हैं।
Advertisement

Petrol Diesel Price Today 3 March 2024: आज घर से बाहर निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जरूर देख लें। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दामों में आज ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन हर रोज की तरह नई रेट लिस्ट जारी की गई है।

Advertisement

तेल की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के अनुसार तय होती हैं। केंद्रीय स्तर पर एक्साइज ड्यूटी के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम बदलते हैं। वहीं राज्यों में वैट के अनुसार ईंधन के दाम तय किए जाते हैं। देखिए आज देश में पेट्रोल और डीजल कितने रुपये में मिल रहा है...

 

Advertisement

चारों महानगरों में आज ईंधन के दाम

शहरों में आज क्या हैं ईंधन के दाम?

शहर------------ पेट्रोल-------- डीजल
नोएडा------------96.79--------89.96
लखनऊ----------96.57--------89.76
बेंगलुरु------------101.94------87.89
हैदराबाद---------109.66------97.82
जयपुर------------108.48-------93.72
तिरुवनंतपुरम------109.73------98.53
भुवनेश्वर------------103.19------94.75
गुरुग्राम-------------97.18-------90.05
चंडीगढ़--------------96.20------84.26
पटना ---------------107.24-------94.04

कौन जारी करता है डेली ईंधन के दाम?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर रोज देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी की जाती हैं। 22 मई 2022 से ईंधन के दामों में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं हुई है, लेकिन हर रोज मामूली उतार चढ़ाव के साथ तेल की कीमतें जारी होती हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारतीय पेट्रोलियन कॉरपोरेशन लिमिटेड पेट्रोल-डीजल के रेटों की रोज सुबह 6 बजे घोषणा करते हैं।

घर बैठे कैसे चैक करें ईंधन की कीमतें?

ईंधन की कीमतें जानने के लिए पेट्रोल पंप तक जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे मोबाइल फोन पर ईंधन की कीमतों का मैसेज आ जाएगा। आपको बस एक मैसेज भेजना होगा। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 92249-92249 पर SMS करें। BPCL के ग्राहक RSP लिखकर 92231-12222 पर SMS करें। HPCL के ग्राहक HP और शहर का कोड लिखकर 92249-92249 पर SMS करें।

Open in App
Advertisement
Tags :
#PetrolDieselPriceAaj petrol diesel pricePetrol Pricespecial-news
Advertisement
Advertisement