PM Ujjwala Yojana के तहत ऐसे मिलेगा 450 रुपये का गैस सिलेंडर, बस राशन कार्ड में कर लें ये बदलाव, जानें पूरा प्रोसेस
PM Ujjwala Yojana: देश में गरीब जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके लिए कई तरह के राशन कार्ड भी दिए जाते हैं, जिससे लोगों को फ्री में राशन दिया जाता है। जनता को राहत देते हुए राजस्थान सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद अब राशन कार्ड वाले भी 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर ले खरीद सकते हैं। इसके पहले केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और बीपीएल कार्ड वालों के लिए ये सुविधा थी।
450 रुपए में गैस सिलेंडर
बढ़ती महंगाई में राजस्थान सरकार ने एक राहत की खबर दी है। राज्य सरकार ने अब से सभी राशन कार्ड धारकों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के अलावा राशन कार्ड धारक भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 5 नवंबर से 30 नवंबर तक किए जाएंगे। 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने के लिए आज ही अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं: TO-LET का बोर्ड दिखे तो चुपचाप क्लिक कर लें तस्वीर, ऐसे मिलेंगे दिन के 1000 रुपये
क्या बदला है नियम?
राजस्थान सरकार पहले केवल उज्ज्वला योजना के तहत ही लाभार्थियों को ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर दे रही थी। लेकिन अब राज्य ने 450 के गैस सिलेंडर वाली स्कीम में थोड़ा सा बदलाव किया है। इसके लिए राशन कार्ड वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड एलपीजी आईडी से लिंक करना होगा। इसके बाद ही गैस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में वर्तमान में 1,07,35000 से ज्यादा परिवार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट की लिस्ट से जुड़े हैं। जिसमें से करीब 37 लाख परिवारों को BPL और उज्ज्वला योजना के तहत सस्ते में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अब बाकी के 68 लाख परिवारों के लिए ये ऐलान किया गया है।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: Striving for a Smoke-Free Kitchen in Every Home!
🔹Launched by Prime Minister @narendramodi on May 1st, 2016, this scheme aims to provide universal access to clean cooking fuel for women, to alleviate health hazards.
🔹The initiative provides a… pic.twitter.com/M2AeD9EKYV
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) July 11, 2024
कैसे करें अप्लाई?
इसके लिए लाभार्थी का आधार कार्ड, लाभार्थी का जन आधार कार्ड, लाभार्थी की गैस डायरी (एलपीजी आईडी) और लाभार्थी का राशन कार्ड होना जरूरी है। सरकार ने सीडिंग का काम 5 नवंबर से शुरू कर दिया है, जिसकी आखिरी तारीख 30 नवंबर है। इसके लिए कार्ड किसी भी राशन की दुकान पर जाकर Point of Sale (POS) से सीडिंग करा सकता है। अगर आधार से मोबाइल नंबर लिंक है तो उसके लिए OTP से सीडिंग की जा सकती है। अगर नंबर नहीं है तो इसके लिए फिंगर प्रिंट लिया जाएगा।
कैसे मिलती है सब्सिडी?
उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसमें पूरे साल में 12 सिलेंडर दिए जाते हैं। जिसके लिए 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। ये सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है। इसका प्रोसेस ज्यादातर मामलों में 2 से 3 दिन के अंदर ही दे दी जाती है।
अगर सब्सिडी न आए तो उसके लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के डीबीटीएल हेल्पलाइन नंबर 18002333555 पर बात करके अपडेट ले सकते हैं। इसके अलावा गैस एजेंसी या बैंक से भी बात की जा सकती है। एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर भी बैंक अकाउंट और आधार कार्ड में कोई दिक्कत तो नहीं इसकी जानकारी ले सकते हैं।
Ujjwala Yojana has transformed the lives of countless mothers and sisters across India by ensuring access to free gas connections, saving time & improving their health and well-being.#7YearsOfUjjwala#UjwallaSeUjwalBharat#UjjwalaYojana pic.twitter.com/Pw3itlIFFE
— MyGovIndia (@mygovindia) May 1, 2023
कब शुरू हुई थी योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लॉन्च की थी। इस योजना को महिलाओं के लिए शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करने के लिए करते हुए स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन तक सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करना था। इसके तहत लाभार्थियों को प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी के साथ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देना था। इसके साथ ही पहली रिफिल और गैस स्टोव भी दिया जाता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2023-24 से 2025-26 तक 75 लाख और एलपीजी कनेक्शन जोड़ने को भी मंजूरी दी गई।
ये भी पढे़ं: Petrol Diesel Price Today: यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! जानें दिल्ली से लेकर पटना तक के रेट