whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

DDA Housing Scheme में बायर्स को मिली राहत! अब पजेशन लेटर के साथ दिया जाएगा पूरा फोल्डर

DDA Housing Scheme 2024: दिल्ली में सस्ते फ्लैट देने के लिए DDA फ्लैट्स लाए गए। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन करें इसके लिए DDA पूरी सुविधा प्रदान कर रहा है। हाल ही में अब बायर्स के लिए DDA एक और राहत की खबर लेकर आया है।
08:11 PM Sep 07, 2024 IST | Shabnaz
dda housing scheme में बायर्स को मिली राहत  अब पजेशन लेटर के साथ दिया जाएगा पूरा फोल्डर

DDA Housing Scheme 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण हाल ही में सस्ते फ्लैट की स्कीम लेकर आया है। इसको तीन वर्गों में बांटा गया है, जिनकी कीमत भी अलग ही रखी गई है। इन फ्लैट्स को खरीदने में लोगों की रुचि बढ़े इसके लिए DDA हर संभव कोशिश कर रहा है। पहले जगह जगह पर हेल्प डेस्क की सुविधा दी गई, अब डीडीए ने पजेशन लेटर के साथ कुछ जरूरी कागजात देने का भी फैसला किया है।

आपको बता दें कि पहले फ्लैट खरीदने पर सिर्फ पजेशन लेटर दिया जाता था। इसके बाद जो भी फ्लैट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स थे उनके लिए खरीदारों को डीडीए ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन इस बार सभी कागजात को फ्लैट खरीदने के साथ ही दे दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें... 11 लाख में DDA दे रहा फ्लैट! 22 से शुरू हो रही ‘पहले आओ पहले पाओ की स्कीम’

पजेशन लेटर के साथ दिया जाएगा फोल्डर

पजेशन लेटर को कब्जा प्रमाण पत्र भी कहा जाता है। ये वो जरूरी कागज है जो किसी भी जमीन को खरीदने के बाद लेना बहुत जरूरी होता है। इस डॉक्यूमेंट से इस बात की पुष्टि होती है कि जो जमीन खरीदी गई है उस पर अब आपका कब्जा है। अब बात करते हैं फोल्डर की। फोल्डर में फ्लैट से जुड़े सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स होते हैं। पहले जब सारे डॉक्यूमेंट्स नहीं दिए जाते थे तब जरूरत के वक्त DDA के ऑफिस में जाकर एप्लीकेशन देनी होती थी।

इसकी शुरुआत करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने डीडीए को निर्देश दिए थे। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कई लोगों की शिकायत एलजी के पास पहुंची, जिसमें कहा गया था कि उनको DDA फ्लैट्स के पूरे डॉक्यूमेंट्स नहीं दिए गए हैं, जिसकी वजह से उनको काफी दिक्कत होती है।

फोल्डर में कौन से डॉक्यूमेंट्स होंगे?

डीडीए जो फोल्डर खरीदारों को देगा उसमें कई डॉक्यूमेंट्स होंगे। इसमें सबसे पहला डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट रिसिप्ट, पजेशन लेटर, पजेशन स्लिप, पानी और लाइट की एनओसी, रेरा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और एक लेआउट प्लान भी शामिल होगा।

डीडीए के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि इन डॉक्यूमेंट्स की फ्लैट को बेचने या प्रॉपर्टी ट्रांसफर करवाते वक्त जरूरत होती थी। उस वक्त बायर्स उनके डॉक्यूमेंट्स देखने को मांगते थे।

ये भी पढ़ें... लाखों कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी या नहीं? DA पर आया अपडेट

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो