Ration Card Update: इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन! जल्द करा लें ये काम
Ration Card Update: केंद्र सरकार नागरिकों को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनका लाभ देशभर में जरूरतमंद लोग उठा रहे हैं। सरकार की तरफ से सभी लोगों के राशन कार्ड बनाए गए हैं। यह कार्ड वर्गों के हिसाब से बनाए जाते हैं। इससे लोग फ्री या कम कीमत पर राशन ले सकते हैं। इन राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराना जरूरी हो गया है। अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो जल्दी करा लीजिए क्योंकि सरकार ने इसकी तारीख को बढ़ा दिया है।
कब तक करा सकते हैं ई-केवाईसी?
राशन कार्ड धारकों को फ्री में अनाज दिया जाता है, लेकिन इसके लिए सरकार ने कुछ नियम बना दिए हैं। जिनका पालन करना जरूरी है, इसके बिना अब राशन नहीं मिलेगा। राश कार्ड धारकों को KYC कराना बहुत जरूरी है। अगर KYC नहीं कराई तो आपका कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा, यानी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। पिछले कई महीनों से ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसके लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी गई थी। हालांकि सरकार ने इस तरीख को फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें: PMKSNY: खाते में पैसे डालेगी मोदी सरकार, जानें किन-किन किसानों को मिलेगी 19वीं किस्त?
कैसे करें e-KYC
राशन कार्ड की e-KYC दो तरह से की जा सकती है। पहली अपने राशन डीलर के पास जाकर केवाईसी करा सकते हैं। इस दौरान राशन कार्ड के साथ केवाईसी से जुड़े तमाम डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। जिसमें राशन कार्ड, परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पहचान प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। इसके अलावा दूसरा तरीका राशन कार्ड पोर्टल 2.0 का है, जिसको प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद इसको खोलें, अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डाल दें। इसके बाद एक OTP आएगा उसको डाल कर सब्मिट कर दें।
मेरा राशन 2.0 ऐप से नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन कर आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक करें। यह प्रक्रिया तेज़, सरल और पूरी तरह से डिजिटल है।
गूगल प्ले स्टोर पे उपलब्ध, डाउनलोड करें! 👇🏻https://t.co/YdDiLltHaa#MeraRationApp #FoodForAll #FoodSecurity #Tech4FoodSecurity pic.twitter.com/vjdp31Cdkx
— Department of Food & Public Distribution (@fooddeptgoi) December 20, 2024
आपको बता दें कि राशन कार्ड पोर्टल 2.0 के जरिए बिना राशन कार्ड के भी आपको राशन मिल सकता है। इसके लिए आपके फोन में यह ऐप लॉगिन होना चाहिए। इसमें रजिस्ट्रेशन करके इसको अपने राशन डीलर को दिखाकर राशन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: किन लोगों को नहीं मिलेगा Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ? झटपट अप्लाई करने का तरीका यहां देखें