whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शेयर मार्केट में फ्रॉड से बचने को अपनाएं 5 टिप्स, मुनाफे के नाम पर रहता है ट्रैप होने का डर

5 Tips To Avoid Stock Market Scam : इन दिनों शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच दिखाकर फ्रॉड करने के मामले काफी बढ़ गए हैं। जालसाज लोगों की मोटी रकम उड़ा रहे हैं। ये उन लोगों को ज्यादा फंसाते हैं जो सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट से जुड़े वीडियो देखते हैं और इसमें इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर करते हैं।
11:48 AM May 26, 2024 IST | Rajesh Bharti
शेयर मार्केट में फ्रॉड से बचने को अपनाएं 5 टिप्स  मुनाफे के नाम पर रहता है ट्रैप होने का डर
Share Market Scam

5 Tips To Keep Share Market Fraudsters At Bay : इन दिनों शेयर मार्केट में फ्रॉड के काफी मामले देखने को मिल रहे हैं। ये ठग लोगों को शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच दिखाते हैं और फिर इनसे मोटी रकम ठगकर गायब हो जाते हैं। आए दिन मीडिया में इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं कि फलां व्यक्ति से 30 लाख रुपये ठग लिए, फलां से 50 लाख रुपये ठग लिए। शुरू में ऐसे लोग लालच में आ जाते हैं और फिर बाद में मोटी रकम गंवा बैठते हैं।

Advertisement

ऐसे रहें मोटे मुनाफे के इस ट्रैप से दूर

1. मेसेज या पोस्ट के चक्कर में न आएं

फ्रॉड करने वाले लोगों पर काफी लोगों का डेटा होता है। ये उन्हें व्हाट्सऐप पर मेसेज करते हैं और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देते हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर इन ठगों के ग्रुप काफी एक्टिव रहते हैं। वहां भी ये मुनाफे से जुड़ी पोस्ट या वीडियो शेयर करते हैं। इस प्रकार के किसी भी वीडियो को न देखें और वहां कमेंट बॉक्स में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट की इच्छा जाहिर न करें। साथ ही फोन पर शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित किसी भी मेसेज का जवाब न दें।

2. भरोसेमंद वेबसाइट के जरिए ही ट्रेडिंग करें

अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करना है तो पहले शेयर मार्केट को समझें और उसके बाद खुद निवेश करें। अगर शेयर मार्केट की जानकारी लेनी है तो ऐसे जानकार लोगों से लें जो पहले से शेयर मार्केट में निवेश करते हों। साथ ही अखबार पढ़ें। शेयर मार्केट के बारे में अच्छी खबरें देने वाली वेबसाइट पर भी जाएं। अगर बिजनेस से जुड़े अखबार या वेबसाइट पढ़ेंगे तो मार्केट की गहरी जानकारी मिलेगी। किसी अच्छे संस्थान से शेयर मार्केट के शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। जब भी ट्रेडिंग करें तो भरोसेमंद वेबसाइट के जरिए ही ट्रेडिंग करें। इसके बारे में SEBI की ऑफिशियल वेबसाइट की मदद लें।

Advertisement

Share Market Scam

Share Market Scam

Advertisement

3. सच को सुनें

आपने काफी लोगों के जरिए सुना होगा कि उसने शेयर मार्केट में निवेश करके बहुत कम समय में ही रकम दोगुनी या इससे ज्यादा कर ली। ऐसी बातों पर बिल्कुल भी भरोसा न करें। हो सकता है कि उन्होंने इतना मुनाफा कर लिया हो, लेकिन यह सभी के लिए संभव नहीं है। इसलिए, पहले मार्केट को समझें और उसके बाद ही निवेश करें।

4. मुनाफा मिले तो लालच में न आएं

अगर आप ऐसे फ्रॉड के चक्कर में फंस गए हैं तो यहां से जितनी जल्दी हो सके निकल जाएं। दरअसल, ये ठग शुरू में लोगों से छोटी रकम निवेश कराकर उन्हें मुनाफा दे देते हैं। ऐसा करके ये निवेशक का भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं। इसमें ये कामयाब भी हो जाते हैं। इसके बाद ये निवेशक से मोटी रकम निवेश कराते हैं। जब वह रकम बढ़ती दिखाई देती है और निवेशक उसे निकालने के लिए कहता है तो यह तरह-तरह के टैक्स की बात कहकर और रकम निवेश कराने को कहते हैं। बस, यहीं पर निवेशकर फंस जाता है। इस चक्कर में न आएं। अगर शुरू में मुनाफा कमा लिया है तो उसे लेकर ग्रुप से निकल जाएं।

यह भी पढ़ें : Multibagger Penny Stock : इस शेयर ने दिखाया कमाल, एक साल में 1 लाख पर दे दिया 2.50 लाख का प्रॉफिट

5. IPO दिलाने की बात कहें तो भी दूर रहें

काफी ऐसे भी ठग होते हैं जो निवेशकों को IPO बंद होने के बाद गारंटी से अलॉटमेंट दिलाने की बात करते हैं। अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह IPO जारी करने वाली कंपनी पर निर्भर करती है। इसमें कोई भी थर्ड पार्टी शामिल नहीं होती। अगर कोई शख्स गारंटी से IPO का अलॉटमेंट दिलाने की बात करे तो उससे दूर रहें। नहीं तो आपके साथ ठगी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : IPO को लेकर अब नहीं फैलेगा भ्रमजाल! SEBI ने कंपन‍ियों को द‍िया नया न‍िर्देश, करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट से जुड़े लोग अलर्ट हो जाएं, कंगाल कर देगा फायदे के लिए सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो