गहने नहीं, यहां होता है चांदी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल; इन 5 बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप
Silver Is Not Used Only For Jewellery : पिछले दो-तीन महीने में चांदी की कीमत में काफी उछाल आया है। यह एकदम से निवेशकों की नजर में आ गई है। एक समय था जब मध्यमवर्गीय लोग भारी गहने चांदी के ही बनवाते थे। यह सिलसिला आज भी जारी है। वहीं दूसरी ओर चांदी का इस्तेमाल सिर्फ गहनों में ही नहीं होता था। आयुर्वेद में चांदी का इस्तेमाल होता रहा है। हालांकि आज स्थिति दूसरी है। चांदी का इस्तेमाल सिर्फ गहनों में ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में भी धड़ल्ले से हो रहा है।
टेक्नोलॉजी ने बढ़ाई मांग
इन दिनों इंडस्ट्री में चांदी की मांग सबसे ज्यादा है। इसका चिप और बैटरी में इस्तेमाल काफी हो रहा है। वहीं फोन में भी चांदी का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा और भी उद्योगों में चांदी का इस्तेमाल होता है। इंडस्ट्री में लगातार इस्तेमाल के कारण चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कह सकते हैं कि टेक्नोलॉजी ने चांदी की चांदी ही चांदी कर दी है।
यहां होता है चांदी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
50 फीसदी : इंडस्ट्री में
25 फीसदी : कॉइन/बिस्किट (बार)
18 फीसदी : ज्वेलरी
3 फीसदी : फोटोग्राफी
4 फीसदी : अन्य
(आंकड़े अनुमानित हैं। इनमें फेरबदल संभव है)
यह भी पढ़ें : इस हफ्ते सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी कीमत गिरी, जानें- अगले हफ्ते कैसी होगी चाल
यहां होता है चांदी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
- चांदी को सबसे बढ़िया सुचालक माना जाता है। इसका इस्तेमाल सोलर पैनल पर पेस्ट करने में होता है। इससे सोलर पैनल से बिजली तेजी से बनती है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इनमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी में भी चांदी का इस्तेमाल होता है।
- बहुत सारी दवाओं को बनाने में चांदी का इस्तेमाल होता है। इनमें आयुर्वेदिक दवाएं ज्यादा हैं। आयुर्वेद में चांदी का सेवन इम्यूनिटी को बढ़ाने वाला बताया गया है। यही कारण है कि च्यवनप्राश आदि में भी चांदी का इस्तेमाल काफी होता है।
- चांदी दुनिया का सबसे बड़ा सुचालक पदार्थ है। ऐसे में करंट को एक जगह से दूसरी जगह तुरंत पहुंचाने के लिए चांदी का इस्तेमाल किया जाता है। यह इस्तेमाल टीवी, लैपटॉप आदि में काफी होता है।
- चिप इंडस्ट्री में भी चांदी का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है। इन दिनों गाड़ियों में जिस चिप का इस्तेमाल होता है, उसमें चांदी इस्तेमाल की जाती है।
- घर में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे एयर कंडीशनर्स, वॉटर फिल्टर, ओवन, माइक्रोवेव आदि में भी चांदी का इस्तेमाल किया जाता है।
मोबाइल में भी चांदी
मोबाइल बनाने में भी चांदी का इस्तेमाल काफी होता है। मोबाइल फोन में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शंस के लिए जिस सर्किट बोर्ड का इस्तेमाल होता है, उसका बड़ा हिस्सा चांदी से बना होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक आईफोन में करीब 0.40 ग्राम चांदी होती है। वहीं एंड्रॉइड में करीब 0.50 ग्राम से 0.90 ग्राम चांदी होती है।
यह भी पढ़ें : क्या सस्ता सोना खरीदने के दिन आ गए? एक्सपर्ट ने बताया- कब बढ़ेगी गोल्ड की कीमत