whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कितना कमाते हैं हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव देने वाले L&T चेयरमैन Subrahmanyan?

L&T Chairman SN Subrahmanyan: एसएन सुब्रह्मण्यन कामकाजी घंटों को लेकर दिए गए अपने बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं। उनका कहना है कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए।
05:02 PM Jan 10, 2025 IST | News24 हिंदी
कितना कमाते हैं हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव देने वाले l t चेयरमैन subrahmanyan

SN Subrahmanyan Salary: लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (SN Subrahmanyan) कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव देकर चर्चा में आ गए हैं। उनका यह भी कहना है कि कर्मचारियों को वीकेंड घर पर नहीं बिताना चाहिए। इस बीच, सुब्रह्मण्यन की सैलरी डिटेल्स भी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, L&T चेयरमैन को वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 51 करोड़ रुपये का वेतन मिला है, जो कंपनी के कर्मचारियों के औसत वेतन से 534.57 गुना अधिक है।

Advertisement

ऐसे मिली इतनी सैलरी

एसएन सुब्रह्मण्यन के वित्त वर्ष 2023-24 के पैकेज में 3.6 करोड़ रुपये बेस सैलरी, 1.67 करोड़ रुपये प्रीरेक्विजिट, 35.28 करोड़ रुपये बतौर कमीशन और 10.5 करोड़ रुपये के अन्य बेनिफिट शामिल हैं, इस तरह वह कुल 51 करोड़ रुपये घर लेकर गए। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, L&T के बॉस की सैलरी कंपनी के कर्मचारियों के औसत वेतन से 534.57 गुना अधिक है।

यह भी पढ़ें – कामकाजी घंटों पर फिर छिड़ी बहस: Harsh Goenka का सवाल, क्यों न संडे का नाम बदलकर सन-ड्यूटी कर दें?

Advertisement

Advertisement

संडे पर काम के पक्षधर

सुब्रह्मण्यन से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि अरबों डॉलर की उनकी कंपनी L&T अब भी कर्मचारियों को हर शनिवार काम पर क्यों बुलाती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं कर्मचारियों को रविवार को काम पर नहीं बुला सकता। अगर मैं सभी से सन्डे को काम करवा पाऊं तो मैं ज्यादा खुश रहूंगा, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं।

यह भी पढ़ें - SBI FD Rates: 10 लाख के निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा? देखें पूरा गणित

सुब्रह्मण्यन ने यह भी कहा

L&T के चेयरमैन ने आगे कहा कि कर्मचारियों को वीकेंड घर पर नहीं बिताना चाहिए। आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं और आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक घूर सकती है? इस तरह, एसएन सुब्रह्मण्यन ने वीकेंड पर भी कर्मचारियों को ऑफिस आने और काम करने का सुझाव दिया है। बता दें कि इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने अक्टूबर 2023 में सप्ताह में 70 घंटे काम की वकालत की थी।

यह भी पढ़ें – Harsh Goenka ने गिनाए Freebies के नुकसान, 5 पॉइंट में समझाई अपनी बात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो