whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market में आज ये 5 शेयर मचा सकते हैं धमाल, सामने आईं बड़ी खबरें

Stocks to Focus: शेयर बाजार में आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन की संभावना है। दरअसल इन कंपनियों को लेकर कुछ बड़ी खबरें सामने आई हैं जिसका असर आज उनके शेयरों पर नजर आ सकता है।
07:47 AM Jan 07, 2025 IST | News24 हिंदी
stock market में आज ये 5 शेयर मचा सकते हैं धमाल  सामने आईं बड़ी खबरें

Stock Market News: शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कल यानी सोमवार को मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पूरी तरह से लाल हो गए। हालांकि, आज कुछ शेयरों में एक्शन की संभावना नजर आ रही है। वजह है उनकी कंपनियों को लेकर सामने आईं बड़ी खबरें।

Advertisement

Adani Enterprises

अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने बताया है कि उसकी सब्सिडियरी अडानी पेट्रोकेमिकल्स ने थाईलैंड की इंडोरामा रिसोर्सेज के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया है। इस वेंचर में अडानी पेट्रोकेमिकल्स के पास 50% शेयर कैपिटल होगी। कल कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 2,472 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें - Bollywood कनेक्शन वाली इन 2 कंपनियों के आ रहे IPO, एक में तो सितारों का मेला

Advertisement

Info Edge

कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। कंपनी के अनुसार, इस तिमाही में उसकी स्टैंडअलोन बिलिंग 15.8% की बढ़ोतरी के साथ 668.3 करोड़ रुपये रही है। इन्फो एज के शेयर कल नरमी के साथ 8,780.45 रुपये पर बंद हुए, लेकिन बीते एक साल में इसने 70.66% का रिटर्न भी दिया है।

Advertisement

Power Grid

पावरग्रिड ने बताया है कि उसे इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए 2 प्रोजेक्ट के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। इस खबर का असर आज कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे सकता है। पावरग्रिड के शेयर भी कल पूरी तरह लाल रहे। 306.60 रुपये के भाव वाला यह शेयर पिछले एक साल में 26.51% चढ़ चुका है।

Ashoka Buildcon

अशोका बिल्डकॉन से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। कंपनी के अनुसार उसकी सब्सिडियरी ने एक प्रोजेक्ट के लिए NHAI के साथ एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 1,391 करोड़ रुपये है। अशोका बिल्डकॉन के शेयर कल गिरकर 278.30 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इस शेयर ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में 93.73% का शानदार रिटर्न दिया है।

NESCO

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर साइड एमेनिटीज ने लिए NHAI ने उसे चुना है। नेस्को के शेयर में कल एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। 985 रुपये के भाव वाला यह शेयर पिछले एक साल में 13.05% चढ़ा है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

यह भी पढ़ें – Ketan Parekh के घोटाले में बड़ा खुलासा, आखिरकार सामने आया ‘Big Client’ का नाम

यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो