भीषण अग्निकांड के डराने वाले वीडियो; 30000 लोग बेघर, जानें क्यों धधक रहे Los Angeles के जंगल?
US Los Angeles Wildfire Videos: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जंगलों से घिरे पहाड़ी इलाकों में भीषण आग लगी है। प्राकृतिक संपदा धू-धू कर ऐसे जल रही है कि आसपास बसे लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। इस समय पूरा इलाका काले धुएं के गुबार से भरा है और आग इतनी विकराल है कि सब कुछ जलाकर राख करने को बेकरार नजर आ रही है। करीब 20 एकड़ के दायरे में भड़की आग अब प्रशांत पालिसेड्स (Pacific Palisades) इलाके के 1262 एकड़ (510 हेक्टेयर) क्षेत्र में फैल चुकी है, जो सांता मोनिका और मालिबू के बीच स्थित है।
जंगल के आसपास रहने वाले 30 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है। 13 हजार इमारतों के गिरने का खतरा मंडरा गया है। बाइडेन सरकार ने कैलिफोर्निया में इमरजेंसी घोषित करके लाखों लोगों को अलर्ट कर दिया है। लॉस एंजिल्स के फायर डिपार्टमेंट के चीफ क्रिस्टिन क्रोले ने इसकी पुष्टि की। वहीं जंगल में भड़की आग के डराने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आग से कई घर जल गए। लोग अपने वाहनों को छोड़कर पैदल ही भागने को मजबूर हो गए हैं। वीडियोज में भी लोग अपने घरों और गाड़ियों को छोड़कर भागते दिख रहे हैं।
#Palisades #Californa pic.twitter.com/GzjB9IO35V
— @ChinarvSublett (@BobbySeeta) January 8, 2025
जानी नुकसान नहीं, लेकिन माली नुकसान काफी हुआ
लॉस एंजिल्स फायर चीफ क्रिस्टिन क्राउली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि आग से प्राकृतिक संपदा का और माली नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि अभी तक कहीं से जानी नुकसान की खबर नहीं है। आग भड़काने में सांता सना हवाओं का हाथ है, जो शुष्क और तेज रफ्तार वाली होती हैं। पतझड़ के मौसम में यह हवाएं चलती हैं और दक्षिण कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। आग लगने से पहले, राष्ट्रीय मौसम सेवा ने मंगलवार से गुरुवार तक लॉस एंजिल्स काउंटी के अधिकांश हिस्सों में आग भड़कने का हाई अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग ने पहाड़ों पर और इनकी तराई में 80 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे (50 से 80 मील प्रति घंटे) और 80 से 100 मील प्रति घंटे (130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया था। कम आर्द्रता और बारिश की कमी के कारण सूखी वनस्पति ने धूप की तपन से आग पकड़ ली। गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा कि 10000 घरों में रहने वाले 25000 से ज़्यादा लोग ख़तरे में हैं। पैसिफ़िक पैलिसेड्स के 23431 एकड़ (9482 हेक्टेयर) में से लगभग 5 प्रतिशत हिस्सा जलकर राख हो गया है।
🚨#BREAKING: Watch as citizen journalist @FirePhotoGirl rescues a woman fleeing for her life surrounded by flames and heavy smoke from the devastating wildfires⁰⁰📌#Palisades | #Californa ⁰⁰Watch heartbreaking footage as courageous and great friend citizen journalist… pic.twitter.com/o3YrDgAfON
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 8, 2025
लोग अपने घरों को छोड़कर भागने को मजबूर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जमीन से फायर ब्रिगेड और आसमान से हेलीकॉप्टर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। समुद्र से पानी लाकर आग पर फेंका जा रहा है। आग की विकरालता को देखकर जेम्स वुड्स समेत हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी अपने घर खाली करने को मजबूर हैं। एक्टर जेम्स वुड्स परिवार को लेकर सुरक्षित निकल गए हैं, लेकिन उनके घर की हालत अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। क्योंकि लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं, इसलिए शहर में ट्रैफिक जाम से भी हालात खराब हैं।
वहीं काले धुएं के गुबार से लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। दिल और अस्थमा के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं आग की चिंगारियां उड़कर सूखे पेड़ों को आग लगा रही हैं। ऐसी ही एक उड़ती चिंगारी ने सनसेट बुलेवार्ड और पैसिफिक कोस्ट हाईवे के चौराहे पर खड़े ताड़ के पेड़ को आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोग टोपांगा घाटी की पहाड़ियों से भाग रहे थे, तब कई घरों में आग लग गई और आग की लपटों ने उनकी कारों को भी झुलसा दिया, क्योंकि आग प्रशांत महासागर तक फैल गई थी।
Wildfire burning multiple structures in Pacific Palisades, California; hundreds evacuatedpic.twitter.com/xwDDS8GOjS
— BNO News (@BNONews) January 7, 2025
HORRIFIC fire storm in LA. Reaching the ocean. PCH pic.twitter.com/aVpL7pGSfI
— Matt Finn (@MattFinnFNC) January 8, 2025
California: Actor James Woods records the Palisades Fire from his driveway, as his neighbor’s houses start to catch fire.
There are reports of residents taking refuge in their pools as the fire moves into their community.
Predicted winds exceed 40MPH.
pic.twitter.com/8esw3Il8bM— The Hotshot Wake Up (@HotshotWake) January 7, 2025
🚨#BREAKING: Watch as Bulldozers Remove Hundreds of Abandoned Cars left behind by people who evacuated on foot as 30,000 Evacuate Amid Major Wildfire⁰⁰📌#Palisades | #Californa ⁰⁰Watch as emergency crews deploy bulldozers to remove hundreds of abandoned cars in Pacific… pic.twitter.com/oUFzQzIbTj
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 8, 2025