यूएस Stock Market में सुधरे हाल, फिर आज क्यों लाल है हमारा बाजार?
Stock Market Update: इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार कर रहा है। 20 दिसंबर को मार्केट शुरुआत में कुछ देर ग्रीन लाइन पर चला, लेकिन बाद में लाल हो गया। खबर लिखे जाने तक BSE सेंसेक्स 160 और NSE निफ्टी में 43 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज आ चुकी थी। गौर करने वाली बात यह है कि कल भारतीय बाजार की गिरावट का कारण बना अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है।
US मार्केट का हाल
अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में कटौती की अच्छी खबर के बाद भी अमेरिकी शेयर बाजार धड़ाम हो गया था, जिसका असर भारत पर भी पड़ा। गुरुवार को हमारे शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली। दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए थे। हालांकि, अब अमेरिकी बाजार में मामूली तेजी आई है। प्रमुख यूएस इंडेक्स Dow Jones उछाल के साथ बंद हुआ है। जबकि, S&P 500 और Nasdaq Composite में नरमी है।
यह भी पढ़ें - Liquor Market से आई तहलका मचाने वाली खबर, इस Whiskey ब्रांड का हो रहा सौदा
साफ हुई तस्वीर
भारतीय शेयर बाजार में आज आई गिरावट की एक वजह निवेशकों का सतर्कता बरतना है। दरअसल, निवेशकों की नजरें चीन पर टिकी थीं। वह जानना चाह रहे थे कि क्या चीन का सेंट्रल बैंक 'पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना' अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में कटौती करेगा? उनके इस सवाल का जवाब अब मिल गया है। आज यानी शुक्रवार को चीन ने अपने प्रमुख लैंडिंग रेट को यथावत रखने का फैसला लिया है। केंद्रीय बैंक ने एक साल और पांच साल की LPR को क्रमशः 3.1 और 3.6% रखा है।
रिकवरी की संभावना
चीन में ब्याज दरें घटने से भारतीय अर्थव्यवस्था और दुनिया पर मिलाजुला असर देखने को मिल सकता था। इस वजह से निवेशक थोड़े सतर्क थे, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। ऐसे में बाजार के रिकवरी करने की संभावना है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी सत्ता में वापसी के बाद से चीन जा रहे निवेशकों के भारत लौटने की संभावना काफी बढ़ गई है।