बिहार के लिए चलीं दो Vande Bharat और Tejas, शेडयूल-टाइमिंग देखें और करवाएं बुकिंग
Festival Special Trains: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए कई हजार त्योहारी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये दोनों बड़े त्योहार हैं जिसमें ज्यादातर लोग अपने घर आते हैं। इसके लिए बहुत पहले से ही टिकट बुक करने होते हैं। इसी को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है। ये घोषणा उत्तर रेलवे ने की है। इन ट्रेनों का रूट क्या रहेगा? कब से चलेंगी और इनकी बुकिंग कब से शुरू हो रही है? इससे जुड़ी तमाम जानकारी यहां पर पढ़ें।
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे ने बिहार वालों को राहत देते हुए दो ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिसमें पटना के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस और विशेष तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन नई दिल्ली से 30 अक्टूबर से होगा। इसके अलावा 1, 3 और 6 नवंबर को ये ट्रेन सुबह 8.25 बजे निकलेगी और शाम तक पटना पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के स्टॉप कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशन होंगे।
ये भी पढ़ें: Diwali-Chhath के लिए चलेंगी 6000 से ज्यादा ट्रेन! वेस्टर्न रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
नई दिल्ली-पटना तेजस
फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेन में तेजस एक्सप्रेस का नाम शामिल है। ये नई दिल्ली से 29, 31 अक्टूबर को संचालन होगा। इसके बाद 2 और 5 नवंबर को सुबह सुबह 8.25 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलेगी। पटना से वापसी 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर को 7.30 पर निकलेगी। इस ट्रेन का रास्ते में स्टॉप कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशन होगा।
In continuation to already announced Festival Special Trains-2024, Railways have planned to run following additional Festival Special trains including two Vande Bharat and one Tejas semi high speed Festival Specials as per detail given below:- pic.twitter.com/5O63iqjSb7
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 9, 2024
फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के दौरान अपने घर आने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 6000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया। जो 30 सितंबर से 31 दिसंबर 2024 तक चलेंगी। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों में जनरल कोच भी बढ़ाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Festive Special Trains: इस बार त्योहारों पर यात्रियों को आरामदायक सफर देगा रेलवे, जानें- Chhath Puja तक की व्यवस्था