whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को 6.50 करोड़ का मुनाफा, Go Digit का IPO करेगा मालामाल

Virat and Anushka Will Get 262% Return from Go Digit IPO : क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की हिस्सेदारी वाली कंपनी Go Digit का अगले हफ्ते IPO आएगा। इस IPO के आने से ही इन्हें करीब 262 फीसदी का रिटर्न मिल जाएगा, जो 6 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा।
06:16 PM May 10, 2024 IST | Rajesh Bharti
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को 6 50 करोड़ का मुनाफा  go digit का ipo करेगा मालामाल
Go Digit के IPO से विराट और अनुष्का का प्रॉफिट बढ़ जाएगा

Virat and Anushka Will Get 262% Return from Go Digit IPO : इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी GO Digit अगले हफ्ते IPO (Initial public offering) लेकर आ रही है। इनका IPO 15 मई को आएगा। इस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बड़ी हिस्सेदारी है। इस कंपनी IPO के आने से ही इन दोनों को करीब 262 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा। कह सकते हैं कि इन्हें 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट होगा।

Advertisement

इतनी है हिस्सेदारी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने Go Digit में बड़ी रकम निवेश की है। इस कंपनी में विराट कोहली ने 2020 में 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 2 करोड़ रुपये के 2,66,667 शेयर खरीदे थे। वहीं अनुष्का ने भी 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50 लाख रुपये के 66,667 शेयर खरीदे थे। इस तरह दोनों ने करीब 2.50 करोड़ रुपये के 3,33,334 शेयर खरीदे हैं यानी इन्होंने 2.50 करोड़ रुपये Go Digit में निवेश किए हैं।

Go Digit IPO

Go Digit के IPO से विराट और अनुष्का का प्रॉफिट बढ़ जाएगा

Advertisement

6.56 करोड़ रुपये का होगा प्रॉफिट

कंपनी ने एक शेयर का प्राइज बैंड 258 रुपये से 272 रुपये रखा है। अगर प्राइज बैंड 272 रुपये मान लें तो 3,33,334 शेयर की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये हो जाएगी। इस प्रकार उन्हें सिर्फ IPO आने से ही 6.56 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हो जाएगा।

Advertisement

...तो बढ़ सकता है प्रॉफिट

विराट और अनुष्का का प्रॉफिट बढ़ भी सकता है। दरअसल, 23 मई को जब IPO शेयर मार्केट में लिस्ट होगा तो उस समय इनका प्रॉफिट बढ़ भी सकता है। हालांकि यह लिस्टिंग पर निर्भर करेगा। अगर लिस्टिंग प्राइस बैंड (278 रुपये) से ज्यादा में होती है तो प्रॉफिट बढ़ जाएगा। अगर लिस्टिंग कम पर हुई तो प्रॉफिट कम भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Slone Infosystems की शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री, दो घंटे में ही गिर गई 8 फीसदी कीमत

IPO की डिटेल्स इस प्रकार है

IPO जारी होने की तारीख : 15 मई
IPO बंद होगा : 17 मई
अलॉटमेंट : 21 मई
रिफंड : 22 मई
डीमैट में क्रेडिट : 22 मई
लिस्टिंग : 23 मई

Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो