whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Investment Tips: Savings के लिए बेस्ट ऑप्शन है RD, इन्वेस्टमेंट की लग जाएगी आदत

Investment Tips: रिकरिंग डिपॉजिट सेविंग का एक अच्छा ऑप्शन है, जिसमें आप हर महीने एक फिक्स अमाउंट सेव कर सकते हैं, जिसमें आपको कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है।
07:07 PM Oct 17, 2024 IST | News24 हिंदी
investment tips  savings के लिए बेस्ट ऑप्शन है rd  इन्वेस्टमेंट की लग जाएगी आदत
Investment Option

Investment in RD: बचत करना भारतीयों के लिए एक आम आदत है। इसके लिए वे कई अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें म्यूचुअल फंड, पोस्ट ऑफिस सुविधाएं और कई अन्य ऑप्शन शामिल किए जाते हैं। रिकरिंग डिपॉजिट भी इनमें से एक है। ये एक ऐसा ऑप्शन है, जिसमें आप हर महीने एक छोटा अमाउंट जमा कर सकते हैं। ये उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो एक छोटे अमाउंट से सेविंग शुरू करना चाहते हैं।

Advertisement

इस ऑप्शन में आपको एक गारंटीड रिटर्न मिलता है। अकाउंट की मैच्योरिटी के बाद मूल अकाउंट के साथ ब्याज के पैसे भी जोड़े जाते हैं। अच्छी बात ये है कि कई बैंकों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस में भी आप रेकरिंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।  इसकी मदद से इंवेस्टमेंट की शुरुआत लोगों को बचत की अच्छी आदत के लिए प्रेरित करता है। यहां हम आपको बताएंगे कि रिकरिंग डिपॉजिट कैसे काम करता है और ये कैसे एक बेस्ट इंवेस्टमेंट ऑप्शन है।

 रेकरिंग डिपॉजिट के खास प्वाइंट

  • रेकरिंग डिपॉजिट का मैच्योरिटी टाइम 6 महीने से 10 साल तक होता है।
  • रेकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज अकाउंट के शुरू होते समय ही तय किया जाता है, जो आखिर तक समान रहता है।
  • इसमें आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है।
  • इस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस में किसी भी आयु वर्ग के लिए खोला जा सकता है।
  • आप 100 रुपये की कीमत से शुरुआत कर सकते हैं।
  • इसमें सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
  • अकाउंट खोलने के  3 साल बाद आप आरडी अकाउंट को प्रीक्लोज कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ चार्ज लगता है।
  • आप अकाउंट खोलते समय पांच साल का अमाउंट एडवांस में भी जमा कर सकते हैं।
  • इस अमाउंट पर आप लोन भी ले सकते हैं, अगर आप पेमेंट करने में चूक जाते हैं तो ये अमाउंट आपके आरडी से काट लिया जाएगा।
Investment Option

Investment Option

Advertisement

यह भी पढ़ें - Property Buying Tips: मकान खरीदते समय अनचाहे चार्ज से ऐसे रह सकते हैं सेफ, RERA करेगा आपकी मदद

Advertisement

कैसे कर सकते हैं निवेश

मान लीजिए कि अगर आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपके पास 300000 रुपये जमा हो जाएंगे। इस अमाउंट पर आपको 6.50 रुपये का ब्याज मिलता है, जिससे आपको  56830 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी कि मैच्योरिटी के बाद आपके पास  3,56,830 रुपये होंगे। उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल के जरिए रेकरिंग डिपॉजिट को आसानी से समझ पाए होंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो