Elon Musk के साथ Donald Trump की फैमिली का क्या है रिश्ता? दिखी यूनिक तस्वीर
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले दो नामों में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प शामिल है। जहां ट्रम्प अपनी जीत के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए है। वहीं दूसरी तरफ मस्क अपने शेयरों में आई तेजी और ट्रम्प के सपोर्ट के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस तस्वीर को ट्रम्प की पोती काई ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस फोटो में ट्रम्प के परिवार के लोगों की फोटो है, लेकिन तस्वीर का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन केवल एक ही व्यक्ति रहा, जो टेस्ला के मालिक एलन मस्क है। ये फोटो दोनों दिग्गजों के बीच की खास दोस्ती को दर्शाता है।
ट्रम्प की फैमिली फोटो में मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क अपने बेटे एक्स Æ ए-12 के साथ ट्रम्प परिवार की तस्वीर में नजर आ रहे हैं, जो यह साबित करने के लिए काफी है कि मस्क ट्रम्प के लिए खास हैं। हालांकि फोटो में ट्रम्प की पत्नी का न होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। काई ने इस तस्वीर के कैप्शन में The whole squad लिखा हुआ है। इससे यह अंदाजा लगाया जाने लगा है कि चुनाव के दौरान ट्रम्प के सबसे बड़े समर्थक रहें मस्क अब राष्ट्रपति के लिए परिवार हैं। यहां हम काई की वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
The whole squad pic.twitter.com/5yQVkFiney
— Kai Trump (@KaiTrumpGolfs) November 6, 2024
विक्ट्री स्पीच के दौरान भी मौजूद थे मस्क
बता दें कि फ्लोरिडा में ट्रम्प के मार-ए-लागो क्लब में चुनाव की रात की पार्टी में भी मस्क शामिल थे। जब नतीजे आने पर वे ट्वीट न करके मेहमानों के साथ मिलते-जुलते देखे गए थे। मस्क ने काई के पोस्ट को रीट्वीट किया और साथ ही ट्रम्प और अपने बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की। इसको मस्क ने नोवस ऑर्डो सेक्लोरम, कैप्शन के साथ शेयर किया। जानकारी के लिए बता दें कि ये एक लैटिन वाक्यांश है जिसका अर्थ युगों का एक नया क्रम है ।
Novus Ordo Seclorum pic.twitter.com/RKTU7pATXl
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2024
अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान, ट्रम्प ने अपने मस्क की तारीख करते हुए कहा उन्हें 'विशेष व्यक्ति' और 'सुपर जीनियस' बताया।ट्रम्प ने आगे कहा हमारे पास एक नया सितारा है। एक सितारा पैदा हुआ है - एलन। वह एक अद्भुत व्यक्ति है। हमें अपने प्रतिभाशाली लोगों की रक्षा करनी होगी; हमारे पास उनमें से बहुत से नहीं हैं।
मस्क ने नहीं छोड़ी कोई कसर
मस्क भी खुलकर ट्रम्प का सपोर्ट करते नजर आए हैं उन्होंने इलेक्शन बिट का समर्थन करने के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक का दान दिया। इसके साथ ही समर्थन जुटाने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स का सहारा लिया। बता दें कि मस्क और ट्रम्प के बीच गठबंधन मस्क के लिए फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें - सावधान! छोटी चूक भी बैंक खाता करवा देगी खाली, रिटायर्ड शिक्षक के निकले 34 लाख रुपये