YEIDA Plot Scheme 2024 में कौन लोग नहीं कर सकते आवेदन? सेक्टर-24 ए में हैं 451 प्लॉट
YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने हाल ही में 2024 में एक आवासीय भूखंड योजना का ऐलान किया। जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे के साथ आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास प्रमुख स्थानों पर प्लॉट की पेशकश की गई है। प्लॉट विभिन्न आकारों में उपलब्ध हैं, जो 100 से 260 वर्ग मीटर तक के हैं। ये सभी 451 प्लॉट एयरपोर्ट के पास सेक्टर-24 ए में निकाले गए हैं। इस योजना को अमीर-गरीब सभी लोगों के लिए खोला गया है, लेकिन कुछ लोग हैं जो इसमें अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
कौन लोग नहीं कर सकते आवेदन?
इस योजना के तहत 30 नवंबर तक ही आवेदन लिए जाएंगे। जिसके बाद ड्रा निकालने का कार्यक्रम 27 दिसंबर को आयोजित किया जाना है। इन सभी प्लॉट का आवंटन 90 साल के लिए किया जाएगा। प्लॉट खरीदने के लिए यीडा ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश उन लोगों के लिए हैं जो पहले से एक प्लॉट के मालिक हैं। यीडा ने कहा कि जो लोग पहले प्लॉट योजना में भाग ले चुके हैं और उनको प्लॉट भी मिला है, वह लोग इस योजना में भाग नहीं ले सकते हैं। यीडा ने कहा कि अगर वह आवेदन करते हैं तो उनकी एप्लीकेशन खारिज कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: DDA Flats Scheme 2024: कर लें तैयारी! नवंबर की इस तारीख से मिलेंगे सस्ते फ्लैट, जानें आवेदन का तरीका
कितने वर्ग मीटर के प्लॉट?
YEIDA ने आवासीय प्लॉट की योजना सेक्टर-24 A में लॉन्च की है। यीडा ने इन प्लॉट की लोकेशन जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास है। जिसमें 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट, 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट, 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट और 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट हैं। इस योजना में किसानों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इन सभी प्लॉट में से 79 प्लॉट किसानों के लिए रिजर्व रखे गए हैं।
बैंकों से मिलेगा लोन
प्राधिकरण ने इन प्लॉट को खरीदने वालों को केवल एकमुश्त भुगतान का ऑप्शन दिया है। इसके पहले किस्तों में पैसे जमा करने का भी ऑप्शन था, लेकिन किन पिछली योजनाओं में लाभार्थियों ने एकमुश्त भुगतान में किया। जिसके बाद इस बार यीडा ने एकमुश्त भुगतान का ही ऑप्शन रखा है। यीडा ने इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। यीडा ने उन लोगों का भी खास ख्याल रखा है जिनके पास पूरे पैसे नहीं है। ऐसे लोगों को एकमुश्त भुगतान के लिए 4 बैंकों से लोन मिल सकता है। इसके लिए यीडा बैंकों से समझौता कर चुका है।
ये भी पढ़ें: YEIDA Built-Up Housing Scheme: 1200 फ्लैट्स के लिए कैसे करें आवेदन? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके