whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

YEIDA Plot Scheme 2024: 30 नवंबर के बाद नहीं मिलेंगे सस्ते प्लॉट! आखिरी दिन में ऐसे करें आवेदन

YEIDA Plot Scheme 2024: अगर नोएडा में अपना घर बनाना चाहते हैं, तो आज आपके पास आखिरी मौका है। यीडा की सस्ती प्लॉट स्कीम की आज लास्ट डेट है। अगर आप भी प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो आज ही अप्लाई करें।
09:16 AM Nov 30, 2024 IST | Shabnaz
yeida plot scheme 2024  30 नवंबर के बाद नहीं मिलेंगे सस्ते प्लॉट  आखिरी दिन में ऐसे करें आवेदन
YEIDA Plot Scheme 2024

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में घर बनाने का सपना पूरा करने के लिए आज आखिरी मौका है। क्योंकि सरकार की सस्ते प्लॉट वाली स्कीम आज खत्म हो जाएगी। यीडा की प्लॉट स्कीम में अगर हिस्सा लेना चाहते हैं तो आज ही अप्लाई करें। इस स्कीम की खास बात ये है कि प्लॉट खरीदने के लिए 4 बैंकों से 90 प्रतिशत तक का लोन भी दिया जा रहा है। इस योजना के तहत 451 प्लॉट निकाले गए हैं, जिनकी लोकेशन नोएडा सेक्टर-24 A है।

Advertisement

यीडा प्लॉट स्कीम क्या?

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सेक्टर-24 ए के लिए ये स्कीम निकाली है। जिसमें 451 प्लॉट, जो 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर 200 वर्ग मीटर 250 वर्ग मीटर और 260 वर्ग मीटर हैं। इस स्कीम में आवेदन के करने के लिए प्राधिकरण ने 30 नवंबर 2024 तारीख तय की है। स्कीम की खास बात ये है कि जिन लोगों को प्लॉट लेना है लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं तो उन लोगों के लिए 4 बैंकों से समझौता किया गया है। जो इच्छुक उम्मीदवार हैं वह ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC और SBI बैंक से लोन ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: YEIDA Scheme 2024 से जुड़ी अहम खबर, SBI समेत 3 बैंकों के ऑफर का कल अंतिम दिन

Advertisement

आवेदन का तरीका और शुल्क

यीडा की प्लॉट स्कीम में केवल आज का ही अप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि 30 नवंबर के बाद 451 प्लॉट के लिए कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिनको सस्ते में प्लॉट लेने हैं वह लोग यीडा की ऑफिशियल साइट पर जाकर इससे जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं। आवेदन के लिए 600 रुपये राशि तय की गई है, जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगी। प्लॉट के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। अब तक इस स्कीम के लिए करीब 62,865 लोगों ने आवेदन किया है।

Advertisement


सबसे पहले यीडा की ऑफिशियल साइट पर जाएं, जहां पर नई स्कीम का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद स्कीम नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें, जहां पर साइन इन का करने के लिए बोला जाएगा। जिसमें मोबाइल नंबर या ईमेल डालें, इसके बाद पासवर्ड, और लास्ट में कैप्चा डालकर साइन इन कर लें। इसके बाद जिस साइज का प्लॉट लेना है उसपर जाकर स्टेप बाई स्टेप आवेदन कर सकते हैं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए query@yammunexparesswayauthority.com पर भी मेल करके जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024 में कौन लोग नहीं कर सकते आवेदन? सेक्टर-24 ए में हैं 451 प्लॉट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो