17 नवंबर को 4 घंटे तक ठप रहेंगी इस बैंक की डिजिटल बैंकिंग सर्विस, जानिए क्या है वजह
यस बैंक ने अपने कस्टमर्स को ईमेल के जरिए जानकारी दी है कि इसकी बैंकिंग सेवाएं सर्विस मेंटेनेंस के कारण 17 नवंबर को कुछ घंटे के लिए काम नहीं करेंगी। इसके अलावा यूको बैंक ने भी 17 तारीख को अपने यूको बैंक की सर्विस मेंटेनेंस कारण बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने की जानकारी दी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ईमेल के जरिए दी जानकारी
यस बैंक ने अपने कस्टमर्स को एक ऑफिशियल मेल भेजा है। इस मेल में उन्होंने लिखा है, ' प्रिय ग्राहक, हमारे डिजिटल बैंकिंग सिस्टम रविवार, 17 नवंबर, 2024 को 1:00 बजे से 05:00 बजे तक एक निर्धारित मेंटेनेंस गतिविधि से गुजरेंगे। इस अवधि के दौरान, YES ऑनलाइन, YES बैंक आईरिस, YES MISME, YES रोबोट और वॉट्सऐप बैंकिंग का ऐक्सेस प्रभावित होगा। हमें असुविधा के लिए खेद है लेकिन आपको आश्वस्त करते हैं कि हम आपको बेहतर सेवा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पूछताछ के लिए, https://www.yesbank.in/ contact-us पर जाएं। यहां हम उस ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।
यस बैंक (Yes Bank)
यस बैंक एक भारतीय प्राइवेट बैंक है और इसकी शुरुआत राणा कपूर और अशोक कपूर ने 2003 में की थी।यस बैंक का नेटवर्क भारत के 300 जिलों में फैला हुआ है, जिसके कुल 1,198 ब्रांच, 193 बीसीबीओ और 1,287 से ज्यादा एटीएम हैं। इस बैंक के प्रमुख शेयर होल्डर्स में भारतीय स्टेट बैंक, कैरील और एडवेंट इंटरनेशनल शामिल हैं।
यूको बैंक की सेवाएं भी प्रभावित
यस बैंक के अलावा यूको बैंक के कस्टमर्स के लिए भी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। बैंक ने मैसेज के जरिए अपने कस्टमर्स को इसकी सूचना दी है। बता दें कि इसके पीछे का कारण भी सिस्टम मेंटेनेंस ही बताया गया है। यहां हम यूको बैंक के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Viral Video: घोड़े ने मारी लात, स्कूटी ने नीचे गिरीं लड़कियां, वायरल हो रहा वीडियो