whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'हर सनातनी के घर होना चाहिए तुलसी का चौरा', कार्यक्रम में बोलीं मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय

CM Vishnu Deo Sai Wife Kaushalya Sai News: जशपुर जिले के चराईडांड के शिव मंदिर में चार दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय शामिल हुई।
06:26 PM Aug 26, 2024 IST | Deepti Sharma
 हर सनातनी के घर होना चाहिए तुलसी का चौरा   कार्यक्रम में बोलीं मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय
cm sai news

CM Vishnu Deo Sai Wife Kaushalya Sai News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के चराईडांड के शिव मंदिर में चार दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन श्री हरि कथा में सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय शामिल हुई है। उन्होंने चराईडांड स्थित मंदिर में भगवान शिव का दर्शन किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली और उन्नति कामना करते हुए श्री हरि कथा का श्रवण किया। इस स्थापना दिवस को षष्ठपूर्ति वर्ष के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मिल कर किया है। चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। जहां सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने श्रद्वालु महिलाओं के साथ सिर में कलश उठा कर यात्रा में शामिल हुई।

हर सनातनी के घर होना चाहिए तुलसी का चौरा

कार्यक्रम में श्रद्वालुओ से चर्चा करते हुए कौशल्या साय ने कहा कि भक्ति के लिए आर्थिक रूप से काबिल होना जरूरी नहीं है। बल्कि भक्ति भावना होना जरूरी होता है। जिस तरह हर सनातनी के घर में तुलसी का चौरा होता है। उसी प्रकार हर घर में संध्या के समय दीप प्रज्जवलित करना चाहिए। इससे घर और इसके आस पास मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर होती है।

28 अगस्त को होगा समापन

स्थापना दिवस के दूसरे दिन जन्माष्टमी महापर्व, तीसरे दिन विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मंत्री बसंत रथ की उपस्थिति संगीतमय सत्संग और 28 अगस्त को पुर्णाहुति के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम मे जशपुर राज परिवार की बहु जया सिंह जूदेव, बीडीसी उमादेवी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्वालु महिलाएं और पुरूष मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की नई सरेंडर पॉलिसी पर क्या बोले छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो