whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर, पत्रकार के पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला

Chhattisgarh Triple Murder Case : छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर का नया मामला सामने आया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद एक और पत्रकार के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
08:43 PM Jan 10, 2025 IST | Deepak Pandey
छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर  पत्रकार के पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला
File Photo

Chhattisgarh Triple Murder Case (दिलशाद अहमद) : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां पत्रकार के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। हमलावरों ने पत्रकार के माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। जमीन के विवाद में चाचा और रिश्तेदारों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

यह घटना सूरजपुर के खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर में घटी है, जहां संपत्ति को लेकर पत्रकार के परिवार और उनके चाचा एवं अन्य रिश्तेदारों के बीच विवाद चल रहा था। पत्रकार के माता पिता और भाई शुक्रवार को खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान पत्रकार के परिवार की चाचा और रिश्तेदारों से कहासुनी हो गई और बाद में यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, लोहा प्लांट में चिमनी गिरी, 30 लोग दबे

Advertisement

पत्रकार के माता-पिता और भाई की हत्या

Advertisement

विवाद बढ़ते ही पत्रकार के चाचा और रिश्तेदारों ने उनके माता-पिता और भाई पर हमला कर दिया और धारदार हथियार कुल्हाड़ी से तीनों को काट डाला। इस हमले से मां और भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय पिता ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, सुरक्षाबलों की वैन को उड़ाया, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद

चाचा और रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने पत्रकार के चाचा और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो