सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में बनेंगे अटल परिसर
CM Vishnu Deo Sai Big Announcement: स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती पर देश भर में सुशासन दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग आयोजन किए गए हैं। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में समारोह का आयोजन किया गया है।
नगरीय निकायों में बनेंगे अटल परिसर
सीएम साय ने आगे कहा कि उनके सपनों के आधार पर देश का विकास हो रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को सुशासन दिवस की बधाई दी। प्रदेश के सभी अर्बन बॉडीज में अटल परिसर बनाए जाने का ऐलान किया। प्रदेश के अंदर जितने भी सिविक बॉडी पंचायत बॉडी काउंसिल हैं, सभी में अटल कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन करेंगे।
भारत माता के सपूत, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी पर आज प्रदेश भाजपा कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उनकी पावन स्मृतियों को नमन कर अपने विचार व्यक्त किये।
श्रद्धेय अटल जी मां भारती की यश और प्रतिष्ठा के लिए… pic.twitter.com/1hleT9t3MQ
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 25, 2024
छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल जी को सादर नमन- डॉ. रमन सिंह
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य का निर्माण कर 3 करोड़ जीवन में बदलाव लाने का काम किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को विकास से जोड़ने का काम किया है। पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएम ग्राम सड़क स्कीम की शुरुआत 50 हजार करोड़ रुपये से की। इस वजह से गांव-गांव में सड़क दिख रही है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जब वे पीएम थे तब मैं पार्लियामेंट में सदस्य था तब उनसे करीब से मिलने का मौका मिला था। अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं। उनके भाषण में अनूठी कला थी, विपक्ष के लोग भी उनके भाषण को सुनते थे। उन्होंने सिद्धांत की राजनीति की कभी खरीद फरोख्त जैसा काम नहीं किया। इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में उनका नाम लिखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- CG: अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर CM विष्णुदेव साय प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल