कौन हैं पार्षद रामचंद्र? जिन्होंने BJP पर किडनैप करने का लगाया आरोप, एक हफ्ते में की घर वापसी
Who Is AAP Councillor Ramchandra : भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने के एक हफ्ते के अंदर यूटर्न लेकर आम आदमी पार्टी में लौटे पार्षद रामचंद्र ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि भाजपा के कुछ लोग उन्हें घर से किडनैप कर ले गए। उन्हें ईडी और सीबीआई की भी धमकी दी गई। जब बेटे और आप के सीनियर लीडरों ने पुलिस को कॉल किया, तब वे लोग उन्हें घर छोड़े। आइए जानते हैं कि कौन हैं पार्षद रामचंद्र।
कौन हैं पार्षद रामचंद्र?
रामचंद्र दिल्ली के शाहबाद डेयरी से निगम पार्षद हैं। उनका वार्ड नंबर 28 है, जोकि बवाना विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। रामचंद्र ने एमसीडी चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार संतोष भारती को हराया था। रामचंद्र 28 अगस्त को भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन वह 4 दिन बाद ही वापस AAP में आ गए।
यह भी पढ़ें : संसद भवन में छत से लीकेज पर ‘आप’ का केंद्र सरकार पर तंज, कही ये बात
जानें पार्षद रामचंद्र ने क्या कहा?
आम के दबाव के बाद छूटे पार्षद रामचंद्र ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वे बवाना वार्ड 28 से निगम पार्षद हूं। सुबह उनके घर 5-6 लोग आए और उन्हें एक गाड़ी में बैठाकर भाजपा कार्यालय ले गए। आम आदमी पार्टी के दबाव बनाने के बाद उन्हें छोड़ा गया। उन्होंने आगे कहा कि वे सीएम अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं। वे ईडी और सीबीआई से नहीं डरते हैं। वे आम आदमी पार्टी के साथ हैं।
AAP के दबाव के बाद छूटे पार्षद रामचंद्र जी‼️
"मैं बवाना Ward 28 से निगम पार्षद हूँ, सुबह मेरे घर 5-6 लोग आये और मुझे एक गाड़ी में बिठाकर BJP कार्यालय ले गये। आम आदमी पार्टी के दबाव बनाने के बाद मुझे छोड़ा गया।
मैं @ArvindKejriwal जी का सच्चा सिपाही हूँ। मैं ED-CBI से नहीं डरता… pic.twitter.com/hjCCZe9S4E
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2024
मनीष सिसोदिया का आया रिएक्शन
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये क्या चल रहा है। पार्षद रामचंद्र के बेटे का यह वीडियो जरूर देखिए। बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र को ईडी और सीबीआई की धमकियां दीं। जब वे नहीं डरे तो बीजेपी के गुंडे उनको गाड़ी में उठाकर ले गए।
यें चल क्या रहा है….
बवाना से पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद रामचंद्र जी के बेटे का यह वीडियो ज़रूर देखिए.बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र जी को ED CBI की धमकियाँ दीं. जब वे नहीं डरे तो बीजेपी के गुंडे उनको गाड़ी में उठाकर ले गए हैं. https://t.co/LXi713fwcV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 1, 2024
संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
राज्यसभा सदस्य और आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर रामचंद्र के बेटे का वीडियो शेयर कर कहा कि देश की राजधानी में भाजपा की खुलेआम गुंडागर्दी। पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपहरण कर लिया गया है। उनको ईडी और सीबीआई लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है। सुनिए उनके बेटे आकाश को। दिल्ली में ये क्या हो रहा है।
यह भी पढ़ें : गरीब घर का लड़का बना चंडीगढ़ मेयर, सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई, कौन हैं कुलदीप कुमार?
जानें रामचंद्र के बेटे ने क्या कहा?
रामचंद्र के बेटे आकाश ने वीडियो जारी कर कहा कि उनके पिता के पास बीजेपी के पूर्व पार्षद नारायण सिंह का फोन आया है। उन्होंने कहा कि वे लोग घर के नीचे खड़े हैं। इस पर उनके पिता उनसे मिलने के लिए गए। बाद में 4-5 लोग डरा-धमका कर उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। उनके पिता को ईडी और सीबीआई की धमकी दी गई। वे लोग उनके पिता को कहां ले जा रहे हैं, इसके बारे में कुछ पता नहीं है।