शादी के बाद आप नेता राघव चड्ढा 'सीन से गायब' क्यों?, सौरभ भारद्वाज ने बताई उनकी चुप्पी की ये वजह...
Saurabh Bhardwaj: दिल्ली शराब नीति केस में आम आदमी पार्टी के संस्थापक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। उनके जेल जाने के बाद आप नेता राघव चड्ढा मीडिया में कुछ कम ही नजर आते हैं। हाल ही में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इस बारे में खुलकर बात की है। दरअसल, एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शादी के बाद अच्छे-अच्छे शांत हो जाते हैं।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि शादी के बाद आदमी थोड़ा पारिवारिक हो जाता है। थोड़ा घूमना-फिरना करता है। उन्होंने कहा कि राघव भी यंग हैं और उनकी अभी शादी हुई है, उनको एंजॉय करने दीजिए। उन्होंने कहा कि राघव के बारे में तो केवल अफवाहें हैं। वह पार्टी के मजबूत सिपाही हैं।
ये भी पढ़ें: सस्ता फ्लैट लेने का एक और मौका, लोन दिलाने के लिए DDA ने लगाए कैंप!
"शादी के बाद अच्छे-अच्छे शांत हो जाते हैं"
◆ AAP सांसद राघव चड्ढा की राजनीतिक खामोशी पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा @Saurabh_MLAgk | @raghav_chadha | @ParineetiChopra | AAP pic.twitter.com/Vu2h6BVoiU
— News24 (@news24tvchannel) August 28, 2024
स्वाति मालीवाल ने चुन ली है अपनी अलग राह
जब इंटरव्यू के दौरान सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि क्या पार्टी तोड़ने में राघव चड्ढा और स्वाति मालीवाल का कुछ रोल है? इस पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया राघव का तो मैं कह सकता हूं कि राघव इन सब से बहुत दूर हैं। आगे वह बोले कि स्वाति मालीवाल ने अपनी अलग राह चुन ली है। वह राज्यसभा में हैं वहां कुछ साल रहेंगी। आगे स्वाती और बिभव कुमार की मारपीट मामले में उन्होंने कहा कि स्वाती का मामला कोर्ट में है, इस बारे में कुछ कहना उचित नहीं होगा।
कोर्ट में पेश करेंगे साक्ष्य
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम के घर में किसी को लात-घूंसे से मारना, ये बात सही नहीं लगती है। फिलहाल बिभव जेल में हैं, जबकि उन पर आरोप साबित भी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि बाकी देखते हैं, हम कोर्ट में साक्ष्य पेश करेंगे, अभी ट्रायल चलेगा।
ये भी पढ़ें:सिसोदिया के बाद के कविता को SC से राहत, इन शर्तों पर मिली बेल; केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी
ये भी पढ़ें:दिल्ली में नहीं होंगे केदारनाथ के दर्शन, बनने से पहले ही क्यों खारिज हुआ प्रोजेक्ट?