दिल्ली समेत 3 राज्यों और 5 शहरों को जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे, जानें लिस्ट में किस-किस का नाम
Aligarh-Palwal Greenfield Expressway: उत्तर प्रदेश से हरियाणा का सफर अब आसान होने वाला है। यूपी के अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल तक एक नया एक्सप्रेसवे बन रहा है। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
2300 करोड़ की लागत
अलीगढ़-पलवल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 32 किलोमीटर लंबा होगा। जिसे बनाने में 2300 करोड़ तक की लागत आ सकती है। यह 4 लेन हाईवे यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से भी जुड़ेगा। वहीं ये नया एक्सप्रेसवे दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा के 7 शहरों को आपस में जोड़ेगा। इस लिस्ट में अलीगढ़, आगरा, मथुरा, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम और पलवल का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें- Delhi Katra Expressway: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज, जानें नए एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल टैक्स?
UP-हरियाणा-दिल्ली NCR में बेहतर होगी कनेक्टिविटी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक्सप्रेसवे बनने के बाद लोगों को जट्टारी के पास लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बीच में हरित पट्टी भी बनेगी, जिसके कारण इसे ग्रीनफील्ड का टैग मिला है। इसके बनने के बाद न सिर्फ यूपी और हरियाणा बल्कि दिल्ली एनसीआर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
अलीगढ़ के 43 गांवों से गुजरेगा हाईवे
यह एक्सप्रेसवे बनाने के लिए अलीगढ़ के 43 गांवों की जमीन ली जा रही है। इन गांवों में अंडला, अर्राना, जरारा, तरौरा, ऐंचना, उदयगढ़ी, लक्ष्मीगढ़ी, मऊ, धर्मपुर, खैर, रसूलपुर, नागल कलां, रेसरी, रायपुर, सोतीपुरा, कादिरपुर, चमन नगालिया, बझेड़ा, हीरपुरा, खेड़िया बुजुर्ग, विचपुरी और हामिदपुर समेत कई नाम शामिल हैं।
आधे से भी कम होगी दूरी
अंडला से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेसवे टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेसवे से इंटरचेंज होगा। वर्तमान में अलीगढ़ से पलवल की दूरी 86 किलोमीटर है, जिसे कवर करने में 2 घंट से ज्यादा का समय लगता है। वहीं 32 किलोमीटर का अलीगढ़-पलवल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी आधे से भी कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद जाना आसान, FNG Expressway से तेज होगा विकास