अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, MLA दुर्गेश पाठक को ED ने भेजा समन, शराब घोटाले में होगी पूछताछ
ED Summoned Delhi AAP MLA Durgesh Pathak: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने अब उनके विधायक दुर्गेश पाठक को समन भेजा है। उन्हें आज ही पेश होने के निर्देश थे, इसलिए वे ED ऑफिस पहुंच गए हैं। मामले में ED अरविंद केजरीवाल के PA विभव से भी पूछताछ कर चुकी है।
अरविंद केजरीवाल खुद इसी मामले में गत 21 मार्च से ED की हिरासत में हैं। उनकी जमानत याचिका पर भी दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित हुआ है। इस बीच उनके विधायक को ED का समन मिलना बड़े झटके तौर पर देखा जा रहा है। उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, जबकि लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर हैं, ऐसे में पार्टी को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आतिशी ने उठाए थे ED पर सवाल
बता दें कि ED ने दुर्गेश पाठक को समन भेजकर तलब किया है, जबकि हाल ही में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने ED पर सवाल उठाए थे और कहा कि आने वाले कुछ महीनों में उन्हें, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज समेत कई आप नेताओं को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाए थे कि भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है। भाजपा ने उन्हें ऑफर किया है कि वे भाजपा जॉइन कर लें, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहे। उन्होंने भाजपा पर आप नेताओं को खरीदने की कोशिश करने के आरोप भी लगाए थे।
शुरुआत से पार्टी के साथ जुड़े दुर्गेश पाठक
सूत्रों के मुताबिक, दुर्गेश पाठक का नाम गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पैसों के लेन-देन वाले मामले में सामने आया है, इसलिए पूछताछ की जानी है। गोवा विधानसभा चुनाव के समय दुर्गेश पाठक वहां पार्टी के प्रभारी थे। इस समय वे दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक हैं। दुर्गेश पाठक साल 2012 से आप से जुड़े हुए हैं, जब पार्टी का गठन किया गया था।
वहीं अब दुर्गेश पाठक को समन मिलने पर आतिशी ने कहा कि BJP चुनाव प्रचार से AAP को रोकने की साजिश रच रही है।ED BJP का राजनीतिक गठबंधन हुआ है कि किसी भी कीमत पर AAP नेताओं को चुनाव प्रचार से दूर करना है।