whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

दिल्ली में बॉयलर फटा, 3 लोग जिंदा जले; 7 बुरी तरह झुलसे, नरेला में एक फैक्ट्री में मचा हड़कंप

Delhi Fire Incident: दिल्ली में आज तड़के हुए भीषण अग्निकांड में 3 लोग जिंदा जलकर मर गए हैं। हादसा एक फैक्ट्री में हुआ। अचानक बॉयलर फटा और भीषण आग लग गई। इससे पहले कि मजदूर बाहर निकल पाते, आग की चपेट में आ गए।
08:42 AM Jun 08, 2024 IST | Khushbu Goyal
दिल्ली में बॉयलर फटा  3 लोग जिंदा जले  7 बुरी तरह झुलसे  नरेला में एक फैक्ट्री में मचा हड़कंप
Delhi Narela Factory Fire

Delhi Narela Factory Fire: दिल्ली में नरेला स्थित भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में फूड फैक्ट्री में बॉयलर फट गया, जिससे भीषण आग लग गई। आग में जिंदा जलने से 3 लोग मारे गए। वहीं 7 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। हादसा आज सुबह करीब 3 बजे हुआ। घायलों को सत्यवादी राजा हरिशचंद्र हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बॉयलर फटने से गैस लीक हुई, जिसकी वजह से आग लगने की आशंका पुलिस ने जताई है। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री को जोरदार धक्का मारा और…डेनमार्क की PM पर ‘जानलेवा’ हमला, आरोपी को सुरक्षा कर्मियों ने पीटा

फैक्ट्री में होता था मूंग दाल सुखाने का काम

दिल्ली पुलिस के अनुसार, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री नंबर H-1249 में आग लगी है। श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में मूंग की दाल कोक सुखाने का काम किया जाता था और सुबह के समय मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक बॉयलर फट गया। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय श्याम पुत्र जगदीश, 30 वर्षीय राम सिंह पुत्र गिरजा शंकर और 42 वर्षीय बीरपाल पुत्र राजाराम के रूप में हुई।

तीनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायलों की पहचान 26 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र राकेश शर्मा, 19 वर्षीय आकाश पुत्र कन्हैया लाल, 21 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र राजू कुशवाह, 19 वर्षीय रवि कुमार पुत्र जयकिशन, 25 वर्षीय मोनू पुत्र जगदीश नारायण शर्मा और 32 वर्षीय लालू पुत्र बंश लाल कुशवाह के रूप में हुई। घायलों के अनुसार, पाइप लाइन में गैस रिसाव के दौरान कंप्रेसर गर्म होने से विस्फोट हुआ।

यह भी पढ़ें:खालिस्तानी, इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा जीता…क्‍या पंजाब के नतीजे डराने वाले?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो