दिल्ली NCR में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, फिर लगीं GRAP-3 की पाबंदियां, जानें किस-किस पर रहेगी रोक?
Delhi NCR GRAP-3 Restrictions : दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़ने के बाद राजधानी और उसके आसपास के जिलों में फिर से ग्रैप-3 (GRAP-3) की पाबंदियां लगा दी गई हैं। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रैप-3 लागू करने का फैसला लिया। आइए जानते हैं कि ग्रैप-3 के तहत किस-किस पर रोक लगेगी?
सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 3 को लागू किया है। इसके तहत दिव्यांगों को सिर्फ पर्सनल काम के लिए दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में बीएस तीन पेट्रोल इंजन और बीएस चार डीजल इंजन के हल्के वाहन जैसे कार ले जाने-आने की छूट रहेगी। माल ढुलाई के लिए BS-4 के डीजल इंजन वाले एमजीवी पर रोक रहेगी। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Air Pollution : दिल्ली एनसीआर में लागू होने वाले GRAP के नियम बदले! जानें ग्रैप 1 से 4 में क्या-क्या हुआ संशोधन
हाइब्रिड मोड में होगी 5वीं तक की पढ़ाई
ग्रैप-3 के तहत दिल्ली से बाहर रजिस्टर्ड BS-4 और उससे कम मानक के डीजल इंजन वाली गाड़ियों की एंट्री बैन है। हालांकि, पहले इन गाड़ियों की एंट्री पर रोक ग्रैप-4 में थी। अब दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में 5वीं तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी, लेकिन सुविधा के अनुसार परिजन ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास दोनों में से किसी एक का विकल्प चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, GRAP-4 में क्या हैं पाबंदियां?
बदल सकते हैं सरकारी दफ्तरों के समय
ग्रैप के स्टेड 3 की पाबंदियों में दिल्ली की सरकार और एनसीआर से संबंधित राज्य सरकारें सरकारी विभागों और सिविक एजेंसियों के दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव कर सकती हैं। साथ ही संबंधित एजेंसियों को ग्रैप-3 में शामिल नई पाबंदियों का पालन सुनिश्चित करना होगा।