नीरज बवाना गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, हत्या के लिए आए थे दिल्ली; इन मामलों में थे वांछित
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो नीरज बवानिया (नीरज बवाना) गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपियों की पहचान राकेश उर्फ जट्टी (48 वर्ष) और अखिल उर्फ माया (28 वर्ष) के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों से तीन देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी से एक बड़ी हत्या की साजिश को विफल किया गया है। राकेश एक पैरोल जंपर है, जो पीएस राज पार्क दिल्ली में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी है। अखिल नीरज बवानिया गैंग का एक जाना माना सदस्य है, जो 12 मामलों में वांछित था। वह दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहले भी वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ हत्या, डकैती, सार्वजनिक सेवकों पर हमला और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:अर्जुन अवॉर्डी रेसलर के पति के साथ चेन स्नैचिंग! Divya Kakran को भारी पड़े गोलगप्पे
आरोपी दिल्ली में एक शख्स का मर्डर करने आए थे। अपराधियों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक बड़े नेटवर्क का भी पुलिस को पता लगा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को चाणक्य प्लेस इलाके में ट्रैप लगाकर अरेस्ट किया गया है। आरोपी एक कार में सवार थे। पुलिस ने कार अपने कब्जे में ले ली है। कार चोरी की है या नहीं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ 2 नए केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले भी पुलिस नीरज बवाना गैंग के कई बदमाशों को अरेस्ट कर चुकी है।
Crime Branch, NR-I arrested two notorious criminals of the Neeraj Bawania Gang with illegal weapons
One of the accused is a parole jumper in a murder case of PS Raj Park, Delhi. 03 illegal country-made pistols and 04 live cartridges recovered.
Kudos to the team, Inspr Ajay… pic.twitter.com/nDKncdv6Pu
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) December 5, 2024
तिहाड़ जेल में है नीरज बवाना
नीरज बवाना दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर है। जिसने 19 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उसका नाम नीरज सहरावत है। लेकिन वह अपने सरनेम के पीछे अपने गांव का नाम लगाता है। नीरज बवाना के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती के लगभग 40 मामले दर्ज हैं। फिलहाल नीरज दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। बताया जाता है कि वह जेल से ही अपनी गैंग को ऑपरेट करता है। उसकी गैंग के लोग नीरज के इशारे पर उद्योगपतियों से वसूली करते हैं।
यह भी पढ़ें:पिता के घर में दो महीने से पत्थर फेंक रही टीचर बेटी, वीडियो वायरल… जानिए क्या है मामला?