whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में गैंगवार की साजिश नाकाम, 7 बदमाश गिरफ्तार; लंदन में बैठे इस गैंगस्टर के संपर्क में थे शूटर

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 7 बदमाशों को अरेस्ट किया है। ये लोग दिल्ली एनसीआर में गैंगवार शुरू करने की फिराक में थे। इन बदमाशों को विदेश से निर्देश मिल रहे थे।
04:41 PM Jan 05, 2025 IST | Parmod chaudhary
दिल्ली में गैंगवार की साजिश नाकाम  7 बदमाश गिरफ्तार  लंदन में बैठे इस गैंगस्टर के संपर्क में थे शूटर
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में बदमाश। (फोटो-दिल्ली पुलिस)

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 7 बदमाशों को अरेस्ट कर दिल्ली में गैंगवार की बड़ी वारदातों को नाकाम किया है। जो बदमाश पकड़े गए हैं, वे लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू की गैंग के हैं। सभी बदमाश वांछित शूटर हैं, जिनको नंदू से फोन पर निर्देश मिल रहे थे। नंदू वही बदमाश है, जिसके साथ मिलीभगत करने के आरोप आप विधायक नरेश बालियान पर लगे थे। इस मामले में विधायक को पुलिस ने अरेस्ट किया था। विधायक के ऊपर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:हादसा या हत्या… ओडिशा में कार-ट्रक की टक्कर, दो BJP नेताओं की मौत; जिंदा बचे शख्स ने किया ये दावा

सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल के निर्देश पर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गैंगवार की आशंका है। नंदू अपनी विरोधी गैंग के लोगों पर हमले करवा सकता है। पुलिस ने जानकारी के बाद सबूत जुटाकर कई इलाकों में रेड की थी। जिसके बाद 7 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने बदमाशों से बड़ी संख्या में हथियार और लाखों रुपये कैश बरामद किया है। शूटरों के मोबाइल फोन की जांच के बाद पता लगा है कि ये सिग्नल ऐप के जरिए नंदू के संपर्क में थे। फोन पर लगातार गैंगस्टर से निर्देश मिल रहे थे।

Advertisement

Advertisement

विदेश से गैंग चला रहा नंदू

इस गैंग के 3 शूटरों ने कुछ महीने पहले वेस्ट दिल्ली के राजमंदिर नाम के स्टोर पर फायरिंग की थी। दो शूटर मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। पुलिस एनकाउंटर में दोनों को गोली लगी थी, जिसके बाद पुलिस ने इनको अस्पताल में दाखिल करवाया था। दिल्ली के मुंडका इलाके से आरोपियों को अरेस्ट किया गया था। कपिल सांगवान उर्फ नंदू के खिलाफ दिल्ली में 20 केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:‘CM हाईजैक, अफसर चला रहे…’, तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला, प्रशांत किशोर से पूछे ये सवाल

कपिल सांगवान पांच साल पहले विदेश भाग गया था। वह नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है। फिलहाल वह लंदन से अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा है। नंदू के खिलाफ हरियाणा के बहादुरगढ़ में नफे सिंह राठी की हत्या करवाने का भी केस दर्ज है। पुलिस उसे भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड बता चुकी है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो