OMG! 2 छात्रों ने ये क्या कर दिया? दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मामले में बड़ा खुलासा
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को पिछले 20 दिन से लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली पुलिस धमकियां देने वालों को ट्रेस करने में जुटी थी कि एक चौंकाने वाला सच सामने आ गया। पुलिस को पता चला है कि 2 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल स्कूल के ही स्टूडेंट ने लिखे थे, क्योंकि दोनों छात्र चाहते थे कि स्कूल कुछ दिन के लिए बंद हो जाएं और एग्जाम भी टल जाएं। उन्होंने परीक्षाओं की तैयारी नहीं की थी, इसलिए वे एग्जाम नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपना खुराफाती दिमाग लगाया और स्कूल प्रशासन को ईमेल लिख दिया कि बम से उड़ा देंगे। धमकी मिलने के बाद स्कूल बंद हो गए और वे अपने मंसूबे में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस के जाल से बच नहीं पाए।
यह भी पढ़ें:‘अर्थी सज गई, दुल्हन बनना था, मेंहदी सजानी थी’! मोहाली हादसे में मारी गई लड़की के मंगेतर की आपबीती
काउंसिलिंग में छात्रों ने कबूली अपनी हरकतें
दिल्ली पुलिस की ओर से दिए गए बयान में बताया गया है कि दोनों स्कूलों को ईमेल एक ही स्कूल के 2 अलग-अलग छात्रों द्वारा भेजे गए थे। क्योंकि दोनों नाबालिग और छात्र थे, इसलिए उनकी काउंसिलिंग की गई। फिर उन्हें छोड़ दिया गया। जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली, उनमें से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी है, जिसे 28 नवंबर को रोहिणी प्रशांत विहार PVR मल्टीप्लेक्स में हुए धमाके के एक दिन बाद धमकी भरा ईमेल मिला था। रोहिणी के एक और स्कूल को उसके ही एक छात्र ने धमकी भरा ईमेल भेजा। कारण वही था कि छात्र चाहता था कि स्कूल कुछ दिन के लिए बंद हो जाए। काउंसिलिंग के दौरान छात्रों ने अपनी हरकतें कबूल कर लीं। उनके माता-पिता को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसा न हो।
यह भी पढ़ें:क्रिसमस का जश्न मातम में बदला, चर्च में मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत; Nigeria में कैसे हुआ हादसा?
मई से अब तक मिली चुकी 50 धमकियां
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है। पिछले 20 दिन में 100 से ज़्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। यह ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करके भेजे गए थे, जिससे पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ना मुश्किल हो गया है। यह पहली बार नहीं है कि स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हों। मई 2024 से अब तक 50 से ज़्यादा बम से उ़ड़ाने की धमकियों वाले ईमेल स्कूलों, अस्पतालों, हवाई अड्डों और एयरलाइन कंपनियों को मिल चुके हैं, लेकिन इन ईमेल को भेजने वालों का सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है। स्कूलों को धमकियां मिलने का सिलसिला पिछले साल दिसंबर महीने में शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें:38 लोग जिंदा जले, धू-धू कर जली बस; एक चूक ने कराया अग्निकांड, पढ़ें ब्राजील हादसे की Inside Story