U19 Asia Cup: भारत की कुड़ियों ने कर दिया कमाल, एशिया कप जीतकर बांग्लादेश से लिया बदला
U-19 Women Asia Cup 2024: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को विमेंस अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से पीटकर बदला ले लिया है। कुआलालंपुर के बायूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 117 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच के साथ खिताब भी गंवा बैठी।
INDIA - THE CHAMPIONS OF INAUGURAL U-19 ASIA CUP 🇮🇳
Captain Niki Prasad with the Asia Cup Trophy, the future star. pic.twitter.com/0I7w56L54v
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 22, 2024
त्रिशा ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया और वह सात विकेट पर 117 रन ही बना सका, जिसमें गोंगाडी त्रिशा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए। उनकी इस पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनके अलावा मिथिला विनोद ने आखिर में 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
For leading from the front and playing a vital innings of 52(47), Gongadi Trisha is awarded the Player of the Match 🏆
She is also the Player of the Series 👏
Scoreboard ▶️ https://t.co/uREtAlBiiq#TeamIndia | #ACC | #ACCWomensU19AsiaCup | #Final pic.twitter.com/zTVucqiPMF
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट, टीम की बढ़ गई टेंशन
गेंद से चमकीं फरजाना इस्मिन
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज फरजाना इस्मिन ने 4 ओवरों में 4 विकेट झटके। उनके अलावा निशिता अख्तर निशी ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और सुनिश्चित किया कि भारतीय बल्लेबाज हावी न हो सकें। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फहोमिदा चोया और जुएरिया फिरदौस ने टीम के लिए 18 और 22 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम की कप्तान सुमैया अख्तर कुछ खास नहीं कर सकीं और सोनम यादव की गेंद पर आउट हो गईं। टीम ने 69 रनों के स्कोर पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे।
जब बांग्लादेश से फाइनल में हार गया था भारत
हाल ही में बांग्लादेश की मेंस टीम ने फाइनल में भारत को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता था। तब भारत फाइनल में 59 रनों से मैच हार गया था। बांग्लादेश को ऐसी ही जीत की उम्मीद महिला टीम से भी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और फाइनल में बाजी पलट गई। इस तरह महिला टीम ने खिताब अपने नाम करके पुराने जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने फिर रचा इतिहास, 24 साल पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर