whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में जीरो बिजली बिल वाले केवल 17 लाख, 70 फीसदी से ज्यादा भरते हैं 2000 का बिल

Delhi News: दिल्ली में जीरो बिजली बिल पाने वाले लोगों की संख्या 17 लाख से कम है। कुल 59 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 70 प्रतिशत 500 रुपये से 2000 रुपये तक मासिक बिल का भुगतान करते हैं।
07:26 AM Oct 15, 2024 IST | Shabnaz
दिल्ली में जीरो बिजली बिल वाले केवल 17 लाख  70 फीसदी से ज्यादा भरते हैं 2000 का बिल

Delhi News: दिल्ली सरकार हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देती है। सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में जीरो बिजली बिल पाने वाले लोगों की संख्या 17 लाख से भी कम है। कुल 59 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 70 प्रतिशत 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक का मासिक बिल चुकाते हैं। इस बीच, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली में उसकी सरकार प्रति माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त और 400 यूनिट की मासिक खपत पर पचास प्रतिशत सब्सिडी देने वाली देश की पहली सरकार है।

Advertisement

कितने लोगों को मिलती है फ्री बिजली?

इस जून में जीरो बिल उपभोक्ताओं की संख्या 17 लाख थी और जुलाई और अगस्त में यह घटकर 16.67 लाख और 16.72 लाख हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बिजली विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली के 70 प्रतिशत से अधिक लोग बिजली बिल का भुगतान करते हैं, जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत लोग 2000 से अधिक के मासिक बिल का भुगतान करते हैं। वहीं, 14 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो 1000-2000 के बीच बिल का भुगतान करते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्लीवासी इस दिवाली भी पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे; AAP सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि आंकड़ों से पता चला है कि कुल 59,36,466 उपभोक्ताओं में से 13,44,278 उपभोक्ताओं ने इस साल मई में 2000 रुपये से अधिक के बिल का भुगतान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 28 प्रतिशत बिजली की खपत के लिए भुगतान नहीं करते हैं।

Advertisement

इसपर BJP का क्या कहना है?

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना से लोगों का एक बहुत छोटे वर्ग को फायदा हुआ है। जबकि घरेलू उपभोक्ताओं और सभी कमर्शियल कंज्यूमर का एक बहुत बड़ा प्रतिशत बिजली बिल का भुगतान करने के लिए मजबूर है।

प्रवक्ता ने कहा, भाजपा की दिल्ली इकाई ने बार-बार कहा है कि अगर वह 2025 में राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आती है, तो हम सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कमर्शियल कंज्यूमर को सस्ती बिजली दरों की भी पेशकश करेगी।

ये भी पढ़ें: Congestion Tax क्या? टोल टैक्स से कैसे अलग? दिल्ली वालों की जेब पर पड़ेगा असर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो