घरों से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, IMD ने 24 घंटे के लिए जारी किया बड़ा अलर्ट
Delhi Rain Update : देश की राजधानी में मौसम खुशनुमा है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। दिल्ली एनसीआर में दिन में ही रात हो गई। चारों ओर अंधेरा छाया हुआ है। शुक्रवार की देर रात से हो रही बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। झमाझम बारिश से गर्मी और उमस उल्टे पांव भाग गई। कई इलाकों में जगह-जगह बारिश का पानी भर गया है।
दिल्ली और आसपास के जिलों में जमकर बादल बरस रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा है। यही हाल नोएडा और गाजियाबाद का भी है, जहां जलभराव और बारिश की वजह से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। लोग अपने गंतव्य स्थान देरी से पहुंच रहे हैं। तेज हवा और बारिश से ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे सर्दी आ गई हो।
कल भी जमकर बरसेंगे बादल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था। दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों तक झमाझम बरसात होने के आसार हैं। यहां 13 और 14 सितंबर को जमकर बादल बरसेंगे। इसे लेकर आईएमडी ने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी।
जानें दिल्ली में अगले दिन कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। राजधानी में 15 से 17 सितंबर तक बादल तो रहेंगे, लेकिन बरसात नहीं होगी। 18 सितंबर को फिर तेज हवा के साथ बादल बरस सकते हैं। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के करीब मानसून ट्रफ आ गया है, जिसे लेकर 11 से 13 के बीच बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।