बेडरूम में मिली 24 साल की महिला की लाश, पति फरार, दिल्ली में बड़ी वारदात
Delhi Crime News : राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां घर के बेडरूम के अंदर एक महिला की लाश मिली। महिला की उम्र 24 साल बताई जा रही है। घटना के बाद से पति मौके से फरार है। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
यह घटना द्वारका जिले के डाबरी थाना क्षेत्र में स्थित जानकीपुरी इलाके की है। दीपा अपने पति धनराज के साथ जानकीपुरी में किराए के मकान में रहती थीं। दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी और दो साल का एक बच्चा भी है, जो अपने मामा के घर रहता है। घर के बेडरूम में दीपा की लाश मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पति भी घर से फरार है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घर को सील कर दिया।
यह भी पढे़ं : दिल्ली NCR में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, फिर लगीं GRAP-3 की पाबंदियां, जानें किस-किस पर रहेगी रोक?
Delhi | The body of a 24-year-old woman was found inside the bed in the Dabri area. A married couple lived together and had been married for 5 years. The husband is absconding. The father of the deceased woman says that he last spoke to his daughter on December 29. The police…
— ANI (@ANI) January 3, 2025
आखिरी बार 19 दिसंबर को बेटी से हुई थी बात : पिता
मृतका के पिता अशोक चौहान ने बताया कि उसकी आखिरी बार 19 दिसंबर को बेटी दीपा से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद उसका फोन बंद आ रहा है। आज शुक्रवार को उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है। उन्होंने पुलिस थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढे़ं : जम्मू-पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, बन रहे ये लिंक रोड
महिला का मिला क्षत-विक्षत शव
पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या के बारे में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को मृतका दीपा का क्षत-विक्षत शव बेडरूम के अंदर मिला। क्राइम टीम और एफएसएल टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कानून के अनुसार आगे की जांच की जा रही है।