Kailash Gahlot ने AAP से इस्तीफा देने की बता दी 'इनसाइड स्टोरी', BJP में शामिल होने पर दिया ये बड़ा बयान
Kailash Gahlot: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल होने के बाद 'आप' और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को मीडिया में बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग ये सोच रहे हैं कि मैंने बीजेपी में जाने का फैसला रातोंरात लिया है? लेकिन मैं ये बता दूं कि ये झूठी कहानी है, जो मीडिया में बनाई जा रही है।
कभी किसी के दबाव में आकर कुछ काम नहीं किया
आगे उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मैंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई या अन्य किसी जांच एजेंसी के दबाव में आप को नहीं छोड़ा है। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं जो मेरे बारे में झूठे बयान दे रहे हैं कि मैंने आज तक किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: SC का दिल्ली-एनसीआर में 12वीं तक के स्कूलों पर फैसला, चलेगी ऑनलाइन क्लास
#WATCH | Delhi: After joining BJP, Kailash Gahlot says "I joined AAP with the purpose of serving the people of Delhi. The values for which we joined the Aam Aadmi Party were being completely compromised in front of my eyes. These may be my words but I guarantee that behind… pic.twitter.com/aNNBEcWpiO
— ANI (@ANI) November 18, 2024
आम आदमी पार्टी की साख घट गई है
बता दें इससे पहले कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में कहा था कि अब 'आप' की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं दिल्ली के लोगों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता से आगे निकल गई हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के 'शीशमहल" शराब नीति समेत अन्य विवादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ 'शर्मनाक' विवादों से आम आदमी पार्टी की साख घट रही है।
'आप' अब सही है या नहीं?
कैलाश गहलोत ने कहा कि 'आप' अब लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'शीशमहल' जैसे कुछ 'अजीब' और 'शर्मनाक' विवाद ने संदेह होता है कि क्या 'आप' अब भी सही हैं?
ये भी पढ़ें: AQI की फुल फार्म क्या? कैसे मापा जाता है प्रदूषण, कौन सा लेवल ‘जानलेवा’, जानें सबकुछ