whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kailash Gahlot ने AAP से इस्तीफा देने की बता दी 'इनसाइड स्टोरी', BJP में शामिल होने पर दिया ये बड़ा बयान

Kailash Gahlot: कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया है। मैं साल 2015 में अपना वकालत का पेशा छोड़कर अन्ना आंदोलन से जुड़ा था।
05:45 PM Nov 18, 2024 IST | Amit Kasana
kailash gahlot ने aap से इस्तीफा देने की बता दी  इनसाइड स्टोरी   bjp में शामिल होने पर दिया ये बड़ा बयान
kailash gahlot

Kailash Gahlot: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल होने के बाद 'आप' और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को मीडिया में बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग ये सोच रहे हैं कि मैंने बीजेपी में जाने का फैसला रातोंरात लिया है?  लेकिन मैं ये बता दूं कि ये झूठी कहानी है, जो मीडिया में बनाई जा रही है।

Advertisement

कभी किसी के दबाव में आकर कुछ काम नहीं किया

आगे उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मैंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई या अन्य किसी जांच एजेंसी के दबाव में आप को नहीं छोड़ा है। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं जो मेरे बारे में झूठे बयान दे रहे हैं कि मैंने आज तक किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: SC का दिल्ली-एनसीआर में 12वीं तक के स्कूलों पर फैसला, चलेगी ऑनलाइन क्लास

Advertisement

Advertisement

आम आदमी पार्टी की साख घट गई है

बता दें इससे पहले कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में कहा था कि अब 'आप' की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं दिल्ली के लोगों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता से आगे निकल गई हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के 'शीशमहल" शराब नीति समेत अन्य विवादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ 'शर्मनाक' विवादों से आम आदमी पार्टी की साख घट रही है।

'आप' अब सही है या नहीं?

कैलाश गहलोत ने कहा कि 'आप' अब लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'शीशमहल' जैसे कुछ 'अजीब' और 'शर्मनाक' विवाद ने संदेह होता है कि क्या 'आप' अब भी सही हैं?

ये भी पढ़ें: AQI की फुल फार्म क्या? कैसे मापा जाता है प्रदूषण, कौन सा लेवल ‘जानलेवा’, जानें सबकुछ

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो