नरेश बाल्यान कौन? जिन्हें क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, कुख्यात गैंगस्टर से जुड़ा नाम
Who Is AAP MLA Naresh Balyan : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक और नेता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जबरन वसूली के मामले में क्राइम ब्रांच ने आप नेता नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया। उनका नाम विदेश में बैठे एक कुख्यात गैंगस्टर से जुड़ रहा है। दोनों की बातचीत की एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। आइए जानते हैं कि कौन हैं नरेश बाल्यान?
कौन हैं नरेश बाल्यान?
नरेश बाल्यान का जन्म 22 नवंबर 1976 को हुआ था। वे उत्तम नगर से विधायक हैं। उत्तम नगर सीट पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है। साल 2015 में उन्होंने पहली बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और बीजेपी के पवन शर्मा को 30 हजार से अधिक वोटों से हराया था। उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। उनकी पत्नी पोश एक टीचर हैं।
यह भी पढे़ं : अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश… हमले पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
आप नेता पर क्या लगा आरोप?
नरेश बाल्यान पर साल 2023 में एक व्यापारी से फिरौती मांगने का आरोप लगा है। इसी मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। नरेश बाल्यान की एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें वे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान से बातचीत कर रहे हैं। दोनों के बीच व्यापारियों और बिल्डरों से रंगदारी मांगने के बारे में चर्चा हो रही है। बीजेपी ने इस ऑडियो को जारी किया था।
यह भी पढे़ं : ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार निंदनीय’, सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में उठाए 6 मुद्दे
कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?
कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है। फिलहाल, वह पिछले 5 सालों से विदेश में है और वहीं से पूरा गैंग चलाता है। हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड कपिल सांगवान है।