whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, बारिश, तूफान ने घटाया पारा, IMD का अलर्ट

Delhi-Ncr weather forcast: दिल्ली-NCR में मंगलवार शाम अचानक मौसम बदल गया। यहां नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में हल्की बारिश हुई है। वहीं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश हो सकती है।
05:54 PM Apr 23, 2024 IST | Amit Kasana
दिल्ली एनसीआर में अचानक बदला मौसम  बारिश  तूफान ने घटाया पारा  imd का अलर्ट

Delhi-Ncr sudden weather change: दिल्ली-NCR में मंगलवार शाम अचानक मौसम बदल गया। यहां शाम साढ़े पांच बजे ही अंधेरा छा गया। तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में हल्की बारिश हुई है। वहीं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटों में यहां भी हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जानकारी के अनुसार आज दिन में दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शाम को अलग-अलग इलाकों में इसमें दो से पांच डिग्री गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर के रोहतक, मेरठ, मोदीनगर और बागपत में बारिश होन का अनुमान है।

70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर के अलग-अलग जगहों पर 40 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। वहीं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन आदि में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

इन इलाकों में हुई बारिश

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूसा में 3.5 मिमी, और मयूर विहार, राजघाट, पीतमपुरा में दो-दो मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि नरेला में पांच एमएम बारिश हुई थी। जिससे मंगलवार को सुबह तापमान में सामान्य से दो डिग्री गिरावट देखी गई थी। फिर दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे धूप खिली।

आगे इन इलाकों में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में 23 अप्रैल को भारी बारिश हुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और कर्नाटक में 27 अप्रैल को गर्म हवा चलने का अनुमान बना हुआ है। इन इलाकों में अगले कुछ दिनों में तापमान में इजाफा होगा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो