IIT JEE के एंट्रेंस एग्जाम में हुई फेल तो छत से लगा दी छलांग; दिल्ली में दर्दनाक हादसे का Video Viral
New Delhi 17 Year old Girl Suicide: नई दिल्ली से एक दर्दनाक वीडियो निकलकर सामने आ रहा है। 17 साल की युवती ने छत से कूद कर अपनी जान दे दी है। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। युवती ने मरने से पहले घरवालों के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा था कि मुझे माफ कर दो, लेकिन मुझसे अब नहीं हो पा रहा है।
IIT JEE में हुई थी फेल
दरअसल युवती 12वीं के बाद IIT JEE की तैयारी कर रही थी। हालांकि पढ़ाई का प्रेशर न झेल पाने के कारण उसने जिंदगी से हार मान ली। युवती ने गुरुवार की सुबह 7 मंजिला इमारत से छलांग लगाई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह मामला दिल्ली के जामिया नगर का है। पुलिस का कहना है कि IIT JEE के एंट्रेंस एग्जाम में फेल होने की वजह से उसने सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद जबलपुर में लव जिहाद, BPED की स्टूडेंट से दोस्ती के बाद दुष्कर्म
सुसाइड नोट छोड़ा
पुलिस का कहना है कि युवती 12 के बाद से ही IIT की तैयारी कर रही थी। इस बार उसने IIT का अटेम्प्ट दिया, लेकिन फेल हो गई। युवती शाहीन बाग स्थित 7 मंजिला इमारत के एक फ्लोर पर रहती थी। उसने सुबह-सुबह ही बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। युवती के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इस नोट पर लिखा है, मुझे माफ कर देना, मैं यह नहीं कर सकती हूं। मैं IIT की परीक्षा पास नहीं कर सकी।
Delhi, where in Jamia Nagar area a 12th class student committed suicide by jumping from a building because she could not pass the JEE exam.
The deceased girl was 17 years old.#SUICIDE pic.twitter.com/WNTcSup914— Sanjay Insights (@SanjayInsights) October 26, 2024
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार की सुबह 11:25 बजे जामिया नगर पुलिस स्टेशन में एक फोन कॉल आई। इससे पुलिस को पता चला कि 17 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली है। युवती 12वीं के बाद से IIT की तैयारी कर रही थी। परीक्षा में कामयाब न होने पर युवती ने हार मान ली और अपनी जान दे दी। पुलिस का कहना है कि युवती ने पहले ही अपने परिवार को सुसाइड की जानकारी दे दी थी। युवती ने परीक्षा से पहले ही कहा था कि अगर वो फेल हुई तो सुसाइड कर लेगी। युवती के पिता प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं, वहीं उसकी मां गृहणी हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने बिल्डिंग में लगे CCTV की फुटेज चेक की है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि युवती ऊपर से छलांग लगाते हुए नीचे गिर गई। युवती के आसपास भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Video: सेल्फी लेते हुए 70 फीट की पहाड़ी से गिरी महिला, हरिद्वार के मनसा देवी का मामला