दिल्ली में जहां स्टूडेंट्स की डूबने से हुई थी मौत वहां फिर घुटने से ऊपर तक भरा पानी, सामने आए कई Video
Old Rajinder Nagar Waterlogging : दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है। इससे जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो गया। ओल्ड राजेंद्र नगर में जहां बारिश के पानी में डूबने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी, वहां फिर घुटने से ऊपर तक पानी भर गया है। इसे लेकर कई वीडियो सामने आए हैं।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग भीषण गर्मी और भयंकर उमस से परेशान थे। बुधवार की शाम को अचानक से मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ सड़कें नदियां बन गईं। जलभराव की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया। इस बीच ओल्ड राजेंद्र नगर में भरे पानी को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं।
यह भी पढे़ं : बारिश में डूबी दिल्ली, संसद कैंपस में भी घुसा पानी, फ्लाइट्स के बदले रूट, देखें Video
#WATCH | AAP MLA Durgesh Pathak with the MCD team at the water logging spot of Old Rajinder Nagar Area, after heavy rainfall.
(Source: MLA Office) pic.twitter.com/OrliW2jfj3
— ANI (@ANI) July 31, 2024
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर भरा पानी, जहां तीन स्टूडेंट्स की डूबने से हुई मौत। pic.twitter.com/OajSTM2fUg
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) July 31, 2024
Delhi: Severe waterlogging witnessed in Old Rajinder Nagar after incessant rainfall in the national capital.
3 students died due to drowning at an IAS coaching institute in Old Rajinder Nagar on 27th July. pic.twitter.com/aMEq2N2Wb2
— ANI (@ANI) July 31, 2024
मौके पर पहुंचे विधायक दुर्गेश पाठक
ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटरों के बाहर फिर बारिश का पानी भर गया। घुटने तक भरे पानी के बीच से होकर गाड़ियां और लोग निकल रहे हैं। कुछ कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट में फिर पानी घुस गया। बारिश के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक एमसीडी की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीसी की ओर से पानी की निकासी का काम किया जा रहा है।
#WATCH | Delhi: Severe waterlogging witnessed in Old Rajinder Nagar after incessant rainfall in the national capital.
3 students died due to drowning at an IAS coaching institute in Old Rajinder Nagar on 27th July. pic.twitter.com/YCGo9XoFg8
— ANI (@ANI) July 31, 2024
#WATCH | Delhi: Students' protest continues amid severe waterlogging in Old Rajinder Nagar over the death of 3 students due to rainwater logging in the basement of a coaching institute on 27 July. pic.twitter.com/GRscisjlCV
— ANI (@ANI) July 31, 2024
यह भी पढे़ं : सड़कों पर भरा पानी, लगा ट्रैफिक जाम; दिल्ली-NCR में भारी बारिश, IMD का रेड अलर्ट
स्टूडेंट्स ने MCD के खिलाफ किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव हो गया था, जिसमें डूबने से 2 छात्रा और एक छात्र की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद भी एमसीडी नहीं चेता और फिर बारिश का पानी भर गया है। इस भीषण जलभराव के बीच छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और एमसीडी के खिलाफ नारे लगाए।