whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP Board 12th District Toppers: इंदौर से भारती विश्वकर्मा, ग्वालियर में निक्की परीहार; जानें किस जिले में किसने किया टॉप?

MP Board 10th or 12th Toppers District Wise: एमपी बोर्ड ने आज हाई स्कूल और इंटर के नतीजों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में, अलग-अलग जिलों के टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। जानें किस जिले में किसने मारी बाजी?
05:14 PM Apr 24, 2024 IST | Prerna Joshi
mp board 12th district toppers  इंदौर से भारती विश्वकर्मा  ग्वालियर में निक्की परीहार  जानें किस जिले में किसने किया टॉप
MPBSE Board 10th or 12th District Wise Toppers List

MPBSE Board 10th or 12th District Wise Toppers List: मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा आज यानी 24 अप्रैल को हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान किया जा चुका है। शाम 4 बजे सभी छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो चुका है। इस बार एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया। शाजापुर के कुलदीप मेवाड़ा दूसरे नंबर पर आए हैं।

Advertisement

MP Board 10th and 12th Result 2024 Updates चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

अगर बात करें पास परसेंटेज की तो, इस साल कुल 64.49 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जानें जिलेवार टॉपर्स की लिस्ट।

Advertisement

एमपी बोर्ड 12वीं 2024 जिलेवार टॉपर्स

नाम- जिलानाम- जिला
मुरैना- सागर गुप्तासागर- आस्था जैन
श्योपुर- किरण राठौड़दमोह- यशोदा राय
भिंड- खुशी शर्मानिवाड़ी- अंकेश अहिरवार
ग्वालियर- निक्की परीहारचित्रकूट- अंकिता
शिवपुरी- राहुल भारतीरीवा- उपासना सोनी
गुना- दिव्या जाटशहडोल- जागृति सिंह तोमर
टीकमगढ़- आकांक्षा तमराकरउमरिया- प्रियांशु प्रजापति
छतरपुर- मनीष साहूसीधी- सत्येंद्र कुमार प्रजापति
पन्ना- जुगल कुमार गर्गअनुपपुर- धनेश्वर सिंह

नाम- जिलानाम- जिला
सिंगरौली- पिंकी बैसधार- हर्षिता विश्वकर्मा
मंदसौर- चेतना पटिदारइंदौर- भारती विश्वकर्मा
नीमच- अंजलि सेनखरगौन- शीतल हेंचा
रतलाम- सलोनी भाटीबड़वानी- काजल बार्डे
उज्जैन- आयुषी गोहिलखंडवा- सोनम
शाजापुर- स्नेहाबुरहानपुर- कनीज फातिमा
देवास- अनिष्का गुप्ताअलीराजपुर- गिरजा जवारिया
आगर मालवा- सुमन कुशवाहराजगढ़- विनिता शर्मा
झाबुआ- अजय सिंगडविदिशा- शिफा खानम

Advertisement

नाम- जिलानाम- जिला
भोपाल- अभिव्यक्तिमंडला- खुशी
सिहोर- मुश्कान दावरियाडिंडौरी- श्रिया कच्छावाहा
रायसेन- ख्याती खुरावछिंदवाड़ा- कुमकुम साहू
बेतुल- तनवी बघेलसिवनी- श्रुति कश्यप
हुमेरा- होशंगाबादबालघाट- दिव्या लिल्हारे
हरदा- रिजभाना खानजबलपुर- समीर मुडिया
कटनी- किरणनरसिंहपुर- मो. उजैर

कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट?

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर लॉग इन करके चेक किए जा सकते हैं और वहीं मार्कशीट भी डाउनलोड हो जाएगी। जानें मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने का आसान तरीका।

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस में एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in या फिर mpbse.nic.in ओपन कर लें।
  2. अब 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए MP Board 10th Result 2024 और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए MP Board 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  3. दिए गए कॉलम में मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, कैपचा कोड और बाकी डिटेल्स भरकर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  4. रिजल्ट डिवाइस स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  5. अब 'डाउनलोड' बटन पर क्लिक करके मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी सेव की जा सकती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो