UP Police Constable परीक्षा का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक, जल्द घोषित होने वाला है परिणाम
UP Police Constable Result: अगर आपने उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 का रिटेन टेस्ट दिया है और बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस महीने के आखिर तक रिटेन टेस्ट के नतीजे सामने आ सकते हैं। बता दें कि सीएम ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को इस महीने के अंत तक रिजल्ट तैयार करने को कहा है।
कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
अगर आप रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपको UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक करना होगा। बता दें कि रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में पेश किया जाएगा, जिसमें उन कैंडिडेट के रोल नंबर लिखें होंगे।
मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि रिजल्ट दिवाली के पहले ही आने वाला था, मगर अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में उम्मीद है कि अब रिजल्ट दिवाली के बाद ही जारी किया जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि आप इससे जुड़े अपडेट के लिए लगातार वेबसाइट पर चेक करते रहें।
अब सवाल उठता है कि रिजल्ट कैसे चेक किया जाए? इसके लिए आप ऑफिशियल बेवसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर आपको एक एक्टिव लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जहां आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
फिजिकल की करें तैयारी
अगर आपने अपना रिटेन टेस्ट क्लीयर कर लिया तो आप फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई हो जाते हैं। फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट यानी (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) की जानकारी आपको रिजल्ट के बाद ही दी जाएगी। जानकारी मिली है कि ये टेस्ट नवंबर या दिसंबर में लिए जा सकते हैं।
ऐसे में अगर आपको उम्मीद है कि आप रिटेन टेस्ट में पास हो जाएंगे तो आपको फिजिकल के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसमें आपको दौड़ की प्रैक्टिस करनी चाहिए, ताकि आप फिजिकल टेस्ट भी क्लीयर कर सकें। बता दें कि अगर आप फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट यानी (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)ल टेस्ट में पास नहीं होते हैं तो फाइनल मेरिट लिस्ट में आपका नाम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें - हाइब्रिड मोड में परीक्षा, सीमित होंगे नीट यूजी के अटेम्प्ट? राधाकृष्णन पैनल ने सुझाए बड़े बदलाव