whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैसा था Kareena और Tabu का अपनी जूनियर संग बर्ताव? Kriti Sanon को सताने लगी 'Crew' की याद

Kriti Sanon On Kareena Kapoor Tabu: फिल्म 'क्रू' की रिलीज के बाद कृति सेनन का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी को-स्टार्स को लेकर सोशल मीडिया पर बात की है और रिवील किया है कि सेट पर क्या-क्या होता था। कृति सेनन के साथ कौन कैसे बिहेव करता था अब ये एक्ट्रेस ने अपने फैंस के सामने रिवील किया है।
08:44 PM Mar 29, 2024 IST | Ishika Jain
कैसा था kareena और tabu का अपनी जूनियर संग बर्ताव  kriti sanon को सताने लगी  crew  की याद
फिल्म रिलीज होते ही करीना कपूर और तब्बू को लेकर क्या बोलीं कृति सेनन?

Kriti Sanon On Kareena Kapoor Tabu: आज बॉलीवुड की तीन पॉपुलर एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'क्रू' (Crew) रिलीज हुई है। इस फिल्म में इन तीनों की तिगड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। तीनों अलग-अलग जनरेशन से हैं लेकिन पर्दे पर इन्हें साथ देख आपको ये बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि इनमें कोई सीनियर है और कोई जूनियर। स्क्रीन की तो बात हो गई लेकिन ऑफ स्क्रीन इन तीनों की केमिस्ट्री कैसी थी और सेट पर कौन किसके साथ कैसा बर्ताव करता था अब इसका भी खुलासा हो गया है।

Advertisement

कृति ने फिल्म रिलीज होते ही शेयर की दिल की भावनाएं

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी फिल्म रिलीज होते ही एक पोस्ट शेयर कर फैंस को सारी जानकारियां दे दीं और सेट के राज खोल दिए। तब्बू (Tabu) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कृति ने एक लम्बा-चौड़ा नोट शेयर किया है और फैंस को बताया है कि उनका तब्बू और करीना के साथ शूटिंग एक्सपीरियंस कैसा रहा। सेट पर सीनियर और जूनियर वाला बर्ताव कौन करता था या नहीं। साथ ही एक्ट्रेस को कौन प्यार से गले लगाता था वो भी रिवील हो गया है।

Advertisement

कैसा था करीना और तब्बू के साथ काम करने का अनुभव?

इन तस्वीरों के साथ एक नोट शेयर करते हुए कृति ने लिखा, 'इस क्रू में मेरा दिल है। इन दोनों लेडीज को सालों से एडमायर कर रही हूं और इंडस्ट्री की दो मोस्ट आइकॉनिक परफॉर्मेंस के साथ काम करना बेहद खुशी की बात है! सेट पर कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं जूनियर हूं (ऐसा बर्ताव भी नहीं किया)!! 3 अलग-अलग महिलाएं, 3 अलग एक्टर्स ने एक साथ टीम की तरह आकर केमिस्ट्री क्रिएट की है जो आपने कभी नहीं देखी होगी जबकि हमने धमाका कर दिया।'

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस के पति का निधन, टूट गई बरसों पुरानी जोड़ी

Advertisement

एक्ट्रेस को अभी से आने लगी क्रू की याद

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'तब्बू मैम वार्म हग से लेकर बेबो के रोज "आज लंच में क्या खाया? तक" करीना कपूर खान से लेकर रिया कपूर का यम्मी घर का खाना जबकि उन्होंने मुझे सबसे छोटे सेक्सी कपड़े दिए थे। एकता कपूर “We’re gonna kill it” वाइब और हां हमारे प्लेन के पायलट Rajesh A Krishnan और उनके कभी न खत्म होने वाले जोक्स- इस क्रू की बहुत याद आएगी!! अभी से ही मिल रहा प्यार बहुत अच्छा लग रहा है। हमारी क्रू अब आपकी है! थिएटर में मिलते हैं दोस्तों!' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर अब फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो