whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Accident Or Conspiracy: Godhra को लेकर क्या कहती है इंटरनेट की जनता? 'गोधरा कांड' की कहानी पर यूजर्स की राय क्या?

Accident Or Conspiracy Godhra Social Media Review: आज यानी 19 जुलाई को रणवीर शौरी, मनोज जोशी, देनिशा घुमरा और हितु कनोडिया की फिल्म 'एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी गोधरा' रिलीज हो गई है।
05:47 PM Jul 19, 2024 IST | Nancy Tomar
accident or conspiracy  godhra को लेकर क्या कहती है इंटरनेट की जनता   गोधरा कांड  की कहानी पर यूजर्स की राय क्या
Accident Or Conspiracy: Godhra

Accident Or Conspiracy: Godhra Social Media Review: आज यानी 19 जुलाई को रणवीर शौरी, मनोज जोशी, देनिशा घुमरा और हितु कनोडिया की फिल्म 'एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी गोधरा' रिलीज हो गई है। जी हां, गोधरा कांड की घटना पर बनी इस फिल्म ने जैसे ही थिएटर्स में एंट्री की, तो लोगों के दिल में इसको देखने की लालसा उठ गई है।

लोगों ने दिया रिव्यू

फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी राय साझा की है। अगर आपने भी फिल्म अभी तक नहीं देखी है और इसके देखने से पहले आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां आप फिल्म को लेकर इंटरनेट यूजर्स की क्या राय है वो जान सकते हैं?

क्या कहती है पब्लिक?

फिल्म 'एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी गोधरा' को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 'दुर्घटना या साजिश: गोधरा', गोधरा ट्रेन हादसे की सच्ची कहानी का एक्सपीरियंस अच्छा रहा। दूसरे यूजर ने लिखा कि यह फिल्म साल 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के जलाने की घटना के आसपास की घटनाओं पर आधारित है। यह आग के कारणों की जांच के लिए गठित नानावती आयोग की जांच पर केंद्रित है और इसमें पता लगाता है कि क्या यह एक पहले से रची साजिश थी या एक दुर्घटना थी।

यूजर्स की राय बेहद अलग

तीसरे यूजर ने लिखा कि फिल्म 'दुर्घटना या साजिश: गोधरा' वो फिल्म है, जो साल 2002 की सच्ची घटना को दिखाती है। एक अन्य ने लिखा कि एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी: गोधरा का प्रीमियर रूह कंपाने वाला एक्सपीरियंस था। यह साल 2002 के साबरमती ट्रेन हत्याकांड की पड़ताल करती एक सच्ची डॉक्यूमेंट्री है। इस तरह की राय लोगों की इस फिल्म को लेकर है। अगर सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो लोगों को फिल्म अच्छी लगी है।

क्या है फिल्म की कहानी?

'हादसा या साजिश: गोधरा' की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी एक जलती हुई ट्रेन (साबरमती एक्सप्रेस) की भयावह कहानी पर आधारित है। यह जलती हुई ट्रेन गोधरा कांड की काली छायों को दिखाती है। अगर इस फिल्म के टीजर की बात करें तो उसके मुताबिक, इस फिल्म में गुजरात दंगों का सत्य जानना है और उसके लिए कार सेवकों की हत्या की कॉन्सपिरेसी को समझना है। फिल्म में अभिनेता रणवीर शौरी वकील के किरदार में नजर आते हैं और उन्होंने सवाल किया है कि साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना एक एक्सीडेंट थी यह कोई कॉन्सपिरेसी नहीं थी। इसको जानने के लिए आप फिल्म देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: इस ‘वीकेंड के वार’ पर होगा बड़ा धमाका, Elvish Yadav और Mr Faisu होंगे आमने-सामने

tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो