पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में आया एक्टर, सालों बाद किया खुलासा
Sivakarthikeyan reveals what he felt after father's demise: हाल ही में साउथ सुपरस्टार सिवकार्थीकेयन अपनी फिल्म 'अमरन' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और अब वो गोवा में होने वाले 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया' में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पर सिवकार्थीकेयन ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर का भी जिक्र किया। अपनी पिता की मौत के बाद एक्टर डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। अभिनेता ने इस मुश्किल समय को याद करते हुए बताया कि कैसे उनके पिता के निधन के बाद उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब हुआ था।
ड्यूटी के दौरान एक्टर के पिता का निधन
सिवकार्थीकेयन के पिता एक जेल अधीक्षक थे, जिनकी मौत ड्यूटी के दौरान 2000 के दशक के शुरुआती सालों में हुई थी। उस वक्त सिवकार्थीकेयन महज 17 साल के थे। अभिनेता ने बताया कि ये घटना उनके लिए बेहद मुश्किल थी और वो लगभग मानसिक रूप से टूट चुके थे। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि उनका काम ही था जिसने उन्हें इस मुश्किल समय से बाहर निकाला। सिवकार्थीकेयन ने कहा, 'जब मेरे पिता का निधन हुआ, तो मैं डिप्रेशन में चला गया था लेकिन मेरे काम ने मुझे संभाला। मेरे दर्शकों से मिलने वाली तालियों और उनकी सराहना ने मुझे मानसिक शांति दी।'
View this post on Instagram
बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे
अभिनेता ने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से उनका रिश्ता हमेशा से बहुत गहरा था। वो बचपन से ही लोगों को मनोरंजन करने का सपना देखते थे और यही उनकी जिंदगी का उद्देश्य था। कॉलेज के दिनों में जब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनके दोस्तों ने उन्हें मंच पर परफॉर्म करने के लिए इंस्पायर किया था। यही वो समय था जब उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। सिवकार्थीकेयन ने बताया कि ये उनकी यात्रा का पहला कदम था और इसके बाद वो धीरे-धीरे अभिनय की ओर बढ़े।
'अमरन' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 300 करोड़
आज उनकी फिल्म 'अमरन' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सिवकार्थीकेयन के साथ साई पल्लवी भी नजर आ रही हैं। ये फिल्म भारत के सबसे निडर सैन्य नायकों की सच्ची कहानियों पर बेस्ड है और खासकर मेजर मुकुंद वरदराजन और उनकी पत्नी इंधु रेबेका वर्गीज की जिंदगी को दर्शाती है। मेजर मुकुंद को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।
'अमरन' शिव आरोर और राहुल सिंह की किताब 'इंडिया'स मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मोडर्न मिलिट्री हीरोज' पर आधारित है, जो भारतीय सैन्य नायकों की साहसिक गाथाओं को दिखाती है। इस फिल्म के निर्माता कमल हासन हैं और इसका निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है।
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने Aishwarya Rai को क्यों कहा Thankyou, तलाक रूमर्स के बीच वायरल हुआ इंटरव्यू