Suriya की फिल्म के एडिटर की घर में मिली लाश, 3 दिन पहले Bobby Deol के साथ आए थे नजर
Nishadh Yusuf Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आई है। मशहूर फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ (Nishadh Yusuf) का निधन हो गया है। निषाद पॉपुलर फिल्म 'कंगुवा' (Kanguva) के एडिटर थे। महज 43 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है। हैरानी की बात तो ये है कि अचानक ही उनका निधन हो गया और उनका शव उनके कोच्चि वाले अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। निषाद आज यानी बुधवार सुबह 2 बजे अपने अपार्टमेंट में मृत मिले हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
निधन से पहले फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे निषाद
हालांकि, अभी तक उनकी मौत का कारण रिवील नहीं किया गया है। लेकिन निषाद यूसुफ के निधन की पुष्टि हो चुकी है। केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ (FEFKA) के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर निषाद यूसुफ के निधन की खबर दी है। आपको बता दें, फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ इन दिनों अपनी फिल्म 'कंगुवा' के प्रमोशन में बिजी थे। सूर्या स्टारर इस फिल्म को प्रमोट करने वो पूरी स्टार कास्ट के साथ जा रहे थे। इस फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) और दिशा पटानी (Disha Patani) अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
'कंगुवा' की रिलीज से पहले ही हुआ निधन
ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन रिलीज से पहले ही ये अनहोनी हो गई है। अचानक निषाद यूसुफ के निधन से फिल्म की पूरी टीम को झटका लगा है और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, अभी तक इस मामले पर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया। ऐसे में निषाद यूसुफ को क्या हुआ था? उनका निधन कैसे हो गया? उसे लेकर भी कोई खुलासा नहीं हुआ और फिल्म एडिटर की मौत का कारण अभी भी गुप्त है।
यह भी पढ़ें: ग्लैमरस एक्ट्रेस ने 400 जोड़ी कपड़ों के साथ Bigg Boss में मारी एंट्री, चंद दिनों में खत्म हुआ सफर
क्या था फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ का लास्ट पोस्ट?
निषाद यूसुफ की सोशल मीडिया पर अगर एक नजर डाले तो उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट 3 दिन पहले शेयर किया था। निषाद ने एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो एक्टर सूर्या के साथ पोज कर रहे थे। इसी दिन उन्होंने एक और तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थी, जिसमें वो सूर्या और बॉबी देओल के साथ नजर आ रहे हैं। ये फोटो फिल्म के किसी प्रमोशनल इवेंट की है। इनके पीछे फिल्म का पोस्टर और काफी भीड़ नजर आ रही है। किसने सोचा था कि 3 दिन बाद कुछ हो जाएगा जिस पर कोई यकीन नहीं कर पाएगा।