टीवी की सीता को हुई 'एंडोमेट्रियोसिस' नाम की बीमारी, ऑपरेशन की आई नौबत!
Debina Bonnerjee Health Update: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने हाल ही में अपने व्लॉग में एक शॉकिंग खुलासा किया है। देबिना बनर्जी अब काफी समय से टीवी से दूर हैं और अपनी दोनों बेटियों के साथ समय बिता रही हैं। हालांकि, अभी भी देबिना फैंस से जुड़ी हुई हैं। रोज उनका एक व्लॉग आता है जिसमें एक्ट्रेस अपनी डेली लाइफ में होने वाली एक्टिविटीज दिखाती हैं। अब अपने हालिया डेली व्लॉग में देबिना बनर्जी ने खुलासा किया है कि उन्हें एक भयानक बीमारी है।
शमिता शेट्टी ने भी करवाई थी एंडोमेट्रियोसिस की सर्जरी
उनकी बीमारी इतनी सीरियस है कि ये कभी भी ठीक नहीं होती। बता दें, इस बीमारी का नाम एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को भी एंडोमेट्रियोसिस हुआ था। इसके बाद शमिता को सर्जरी करवानी पड़ी थी। वहीं, अब टीवी की सीता यानी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी भी एंडोमेट्रियोसिस का शिकार हो गई हैं। उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि वो ठीक महसूस नहीं कर रही हैं।
देबिना बनर्जी का दर्द से हुआ बुरा हाल
देबिना बनर्जी ने खुलासा किया कि उन्हें एंडोमेट्रियोसिस है और ये कुछ ऐसा है जो कभी आपका पीछा नहीं छोड़ता। इसका एक छोटा-सा ऑपरेशन होता है, सर्जरी के कुछ दिन बाद तक तो आपको बेहतर महसूस होता है लेकिन वो फिर से वापस आ जाता है। देबिना ने रिवील किया कि वो इस दौरान कोई दवाई नहीं लेती हैं। बता दें, एंडोमेट्रियोसिस में एक भयानक दर्द होता है जिसके लिए अक्सर लोग पेन किलर्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन देबिना को पेन किलर लेना सही नहीं लगता।
यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने और थप्पड़ कांड से कंट्रोवर्सी बटोरने के बाद चल पाएगा Kangana का करियर? Emergency का हुआ ऐलान
2-3 महीने से दर्द में हैं एक्ट्रेस
बता दें, देबिना बनर्जी की इस वक्त दर्द से हालत खराब हो रखी है। पिछले 2-3 महीने से देबिना बनर्जी को ये दर्द सहना पड़ रह है। अगर आप नहीं जानते कि एंडोमेट्रियोसिस क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दें, ये बीमारी गर्भाशय में होती है। इसमें गर्भाशय की परत के समान टिश्यू गर्भाशय के बाहर बढ़ता है। इसमें काफी दर्द का सामना करना पड़ता है।