Shahrukh Khan के बेटे के किरदार से हिट हुई ये हसीना, OTT पर बनी स्टार
Actress Who Played Boy Role in Films: कलाकार तो कलाकार होता है, फिर चाहे वो मेल हो या फीमेल। हालांकि असली एक्टर वही होता है, जो किसी भी किरदार में खुद को ढाल ले। आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में लड़के का रोल अदा किया है। जी हां, एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जो फिल्मों में लड़के के किरदार में नजर आई और लोगों ने उन्हें खूब प्यार भी दिया। आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन हैं?
चाइल्ड आर्टिस्ट लड़के का रोल प्ले किया
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस अहसास चन्ना हैं। जी हां, अहसास चन्ना ने ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट लड़के का रोल किया है और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। लड़का बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली अहसास ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और खूब वाहवाही लूटी है।
ओटीटी पर धमाल मचा रही अहसास
शाहरुख खान की फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में अहसास ने किंग खान के बेटे का रोल प्ले किया है। इसके अलावा वो वास्तु शास्त्र, आर्यन, फूंक, मॉय फ्रेंड गणेशा जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं और लोगों ने उन्हें खूब प्यार भी दिया है। हालांकि इन दिनों अहसास ओटीटी पर धमाल मचा रही है और उन्हें लोगों का फिर से खूब प्यार भी मिल रहा है।
वेब सीरीज 'मिस्मैचड 3'
दरअसल, इस वक्त अहसास अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'मिस्मैचड 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज को कमाल की रेटिंग मिली है और इसको नंबर वन रेटिंग मिली है। हालांकि अपने मेल रोल पर बात करते हुए अहसास ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब वो सिर्फ चार साल की थी, तो उन्हें डायरेक्टर ने लड़के का रोल ऑफर किया था और इससे वो टाइपकास्ट रोल में बंध गई।
मेल रोल्स से मिली पॉपुलैरिटी
इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने मेल रोल्स किए और इससे वो पॉपुलर हो गईं और उन्हें रोल ऑफर होने लगे। उन्होने बताया कि जैसे ही वो 10 साल की हुईं, तो उनकी मां ने उन्हें लड़के वाले रोल करने से मना कर दिया। बता दें कि एहसास लगातार ओटीटी पर वेब सीरीज में नजर आ रही हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।
टीवी शोज में भी किया काम
बता दें कि अहसास को अभी तक 'गर्ल्स होस्टल 3', 'कोटा फैक्टरी 3', 'जुगाड़िस्तान', 'मॉर्डन लव मुंबई', 'हॉफ सीए' जैसी सीरीज में देखा जा चुका है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा अहसास को टीवी शोज में भी देखा गया है। जी हां, अहसास 'कसम से', 'सावधान इंडिया', 'मधुबाला', 'देवों के देव महादेव', 'सीआईडी', 'गंगा' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें- Baby John को क्यों देखें क्यों ना देखें? कहीं Atlee की सबसे बड़ी गलती तो नहीं फिल्म?