whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 के बाद इन TV शो का बदला समय, दर्शकों को कितना करना होगा इंतजार?

Colors TV Shows Get New Time Slots: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 की टाइमिंग बदल गई है। इसी के साथ कलर्स चैनल के दो और शोज की टाइमिंग बदल गई है।
09:30 AM Dec 12, 2024 IST | Jyoti Singh
bigg boss 18 के बाद इन tv शो का बदला समय  दर्शकों को कितना करना होगा इंतजार
TV Shows Get New Time Slot.

Colors TV Shows Get New Time Slots: कलर्स टीवी चैनल पर आने वाले टीवी शोज और रियलिटी शो की टाइमिंग में बदलाव को लेकर अपडेट आया है। 16 दिसंबर से आपके पसंदीदा शो की टाइमिंग बदल रही है। बीते दिन सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की टाइमिंग को लेकर अपडेट आया था। वहीं अब दो और टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' और 'मेरा बलम थानेदार' के समय में भी बदलाव हो गया है। ऐसा इसलिए ताकि आपको अपने पसंदीदा शो में रोमांस और ड्रामा भरपूर देखने को मिले। यही नहीं दर्शक भी स्क्रीन से चिपके रहें और अपने पसंदीदा शोज को एन्जॉय करें।

Advertisement

बिग बॉस 18 की टाइमिंग बदली

बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 18 जब से शुरू हुआ है, सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। हालांकि बीते दिन शो की टाइमिंग में बदलाव को लेकर अपडेट आया। 16 दिसंबर से यह शो रात में 10.30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। यानी कि दर्शकों को अपना पसंदीदा बिग बॉस 18 देखने के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा।

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस 18 की टाइमिंग में बदलाव सिर्फ वीक डेज के लिए है, जबकि वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को 9.30 बजे ही टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा दो और टीवी शोज 'मंगल लक्ष्मी' और 'मेरा बलम थानेदार' के समय में बदलाव किया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 रिश्ते, कितने सच्चे और कितनी गेम, फैंस भी कन्फ्यूज

इन दोनों शोज के टाइम भी बदले

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एक्ट्रेस दीपिका सिंह स्टारर टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' रात 9 बजे अपने ही टाइम पर टेलीकास्ट किया जाएगा लेकिन अब शो सिर्फ आधे घंटे नहीं बल्कि पूरे एक घंटे के लिए आपका मनोरंजन करेगा। यानी कि 16 दिसंबर से आप अपने फेवरेट शो 'मंगल लक्ष्मी' को सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से 10 बजे तक देख सकेंगे। वहीं 'मेरा बलम थानेदार' रात 10 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। इस शो ने बिग बॉस 18 की जगह ले ली है।

पहले भी बिग बॉस 18 का बदला था समय

बता दें कि मेकर्स की तरफ से इन टीवी शोज के समय में बदलाव क्यों किया गया है, यह पता नहीं चल पाया है। ऐसे में बिग बॉस 18 के फैंस को थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है, क्योंकि अब यह शो आधे घंटे की देरी के साथ टीवी पर दस्तक देगा। गौरतलब है कि बिग बॉस 18 को लेकर पहले भी बदलाव हुए हैं। बीच में वीकेंड का वार शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार रात 9 बजे कर दिया गया था, जबकि रविवार को रवि किशन की शो में एंट्री होती थी। हालांकि अब बिग बॉस अपने पुराने पैटर्न पर वापस आ चुका है। इसके अलावा रवि किशन वाला सीक्वेंस भी अब दिखना बंद हो गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो