Nayanthara ने Dhanush को क्यों लिखा ओपन लेटर? पहली बार कर दिया रिवील!
Nayanthara on Controversy With Dhanush: साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' नयनतारा ने हाल ही में मेगास्टार धनुष के नाम एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने बहुत सारी बातें कही थीं। नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री Nayanthara: Beyond the Fairy Tale में धनुष के साल 2015 के प्रोडक्शन के एक क्लिप को बिना परमिशन के यूज करने के आरोप के बाद धनुष को ओपन लेटर लिखा था। इसके बाद उन्होंने चुप्पी साधने फैसला किया। मामला गरमाया लेकिन एक्ट्रेस ने कुछ नहीं कहा। अब नयनतारा ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' से एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी के कारणों और मामले पर बात कही है।
'ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था'
नयनतारा ने साफ किया कि उनका ये कदम किसी भी तरह का कोई पीआर स्टंट नहीं था। उन्होंने कहा, 'सच्चाई से ही हिम्मत आती है। जब मैं कुछ गलत नहीं कर रही होती, तो मेरे पास डरने की कोई वजह नहीं है। अगर अब आवाज नहीं उठाती, तो भविष्य में कोई भी अपनी बात कहने का साहस नहीं कर पाएगा।' नयनतारा ने ये भी कहा कि वह किसी का नाम सिर्फ प्रमोशन के लिए खराब नहीं करना चाहतीं, क्योंकि उनके लिए ये सही और गलत का मामला था।
View this post on Instagram
उन्होंने ये भी साफ किया कि डॉक्यूमेंट्री को लेकर उनका मकसद किसी फिल्म की सफलता या असफलता से जुड़ा नहीं था। बल्कि ये तो एक व्यक्ति को समझने की कोशिश थी। नयनतारा ने बताया कि उनकी इच्छा सिर्फ फिल्म के एक छोटे से हिस्से की थी, जिसमें 'हमारे जीवन, हमारे प्यार और हमारे बच्चों का सार' था। ये फिल्म नयनतारा के अब तक के जीवन के बारे में है, जिसे उनके पति विग्नेश शिवन ने डायरेक्ट किया था और जिसे धनुष के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया था।
'धनुष से संपर्क करने की कोशिश की'
हालांकि नयनतारा के लिए इस तरह की स्थिति का सामना करना बहुत ही मुश्किल था, उन्होंने कभी भी धनुष के साथ खुलकर बातचीत नहीं की थी। लेकिन इस बार उन्होंने धनुष के मैनेजर से संपर्क किया और उनसे अनुरोध किया कि वो उन्हें धनुष के साथ एक कॉल पर बात करने का मौका दें। नयनतारा ने कहा कि वो पिछले दस सालों में जो भी गलत हुआ, उस पर बात करना नहीं चाहतीं, बल्कि वो ये चाहती थीं कि दोनों के बीच कम से कम भविष्य में किसी समारोह या शादी में मिलकर एक हल्का सा 'हाय' हो सके। नयनतारा ने साथ ही ये भी बताया कि डॉक्यूमेंट्री में जो फुटेज इस्तेमाल की गई थी, वो सिर्फ एक बिहाइंड-द-सीन शॉट था, जिसे एक क्रू मेंबर ने लिया था।
View this post on Instagram
धनुष के खिलाफ क्यों उठाया कदम?
नयनतारा का मानना था कि अगर वो इस मुद्दे पर खड़ी नहीं होतीं, तो भविष्य में कोई भी अपने अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठा पाता। उनके लिए ये कदम सही था, क्योंकि जब उन्हें लगा कि स्थिति काफी हद तक बिगड़ चुकी है, तो उनका दिल नहीं चाहता था कि इस मुद्दे को और बढ़ाया जाए। नयनतारा ने इस इंटरव्यू में साफ किया कि उनका उद्देश्य कभी भी किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना नहीं था। उनका मकसद सिर्फ अपने सही की लड़ाई थी, जिसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: साउथ में फ्लॉप हुई Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2? एक पोस्ट से मच गई सनसनी!