Pushpa 2 के फैंस को झटका, बड़े बदलाव के बाद सऊदी अरब में हुई रिलीज
Pushpa 2: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हो चुकी है। फिल्म का क्रेज थिएटर के बाहर लगी लम्बी लाइनों में दिखाई दे रहा है। पुष्पा को देखने के लिए पब्लिक उतावली हो रही है। पहले पार्ट को मिली सफलता के बाद फैंस को इस फिल्म से उम्मीदें पहली वाली से भी ज्यादा हैं। लेकिन अब 'पुष्पा' लवर्स का दिल टूट सकता है। क्योंकि अब ये फिल्म रिलीज तो कर दी है लेकिन इसमें बड़ा बदलाव किया गया है।
'पुष्पा 2' देख फैंस का मजा क्यों होगा किरकिरा?
फिल्म को काफी छोटा कर दिया गया है और रन टाइम कम होने की वजह से फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है। आपको बता दें, 'पुष्पा' को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में धूम मचाई है। वहीं, 'पुष्पा 2' का भी विदेशों में ऐसा ही दबदबा देखने को मिल रहा है। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके बाद 'पुष्पा 2' के विदेशी फैंस नाराज हो सकते हैं। दरअसल, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को सऊदी अरब में अलग तरह से रिलीज किया गया है।
सऊदी अरब में 'पुष्पा 2' का रन टाइम हुआ कम
सऊदी अरब में 'पुष्पा 2' को भारत के मुकाबले छोटा करके पेश किया गया है। जहां इंडिया में 'पुष्पा 2' की ड्यूरेशन 200 मिनट 33 सेकंड है यानी पूरे साढ़े 3 घंटे। वहीं, सऊदी अरब में इस फिल्म को 19 मिनट काटा गया है। 19 मिनट छोटी करके सऊदी अरब में फिल्म 'पुष्पा 2' को महज 3 घंटे 1 मिनट के रन टाइम पर रिलीज किया गया है। बताया जा रहा है ये कट सऊदी अरब सेंसर बोर्ड ने लगाया है और कुछ कट्स के बाद फिल्म को रिलीज की परमिशन दी है।
यह भी पढ़ें: शुद्धिकरण की रस्म ने ली एक्ट्रेस की जान, मेंढक के जहर ने उतारा मौत के घाट
क्या छोटी होने के बाद भी मचेगी 'पुष्पा 2' की धूम?
आपको बता दें, सऊदी अरब सेंसर बोर्ड अक्सर बॉलीवुड फिल्मों को बैन कर देता है। जो भी फिल्में उन्हें पसंद नहीं आती उस पर वहां प्रतिबंध लगा दिया जाता है। लेकिन 'पुष्पा 2' का क्रेज कुछ ऐसा है जिसके चलते उसे बैन करना तो मुमकिन नहीं था, ऐसे में फिल्म को कट के साथ पास किया गया है। अब इसके बावजूद क्या सऊदी अरब में 'पुष्पा 2' धमाल मचा पाएगी? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान ले आएगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेगी ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं।